लाइयंज़ क्लब गोल्ड ने की मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से मुलाक़ात

लाइयंज़ क्लब गोल्ड ने की मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से मुलाक़ात तथा पान पानी और पालगी की नगरी सारंगढ़ में आत्मीय स्वागत किए l इस अवसर पर Cmho ड़ा निराला जी ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकाश में सभी क़ो सहभागी बना कर काम करने की बात कही तथा बताया कि समय समय पर आपसी सामंजस्य से कैम्प के माध्यम से जन जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुँचाने का कार्य करें।IMA सारंगढ़ के कुछ सदस्य नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी ड़ा फिरत राम निराला जी से सौजन्य मुलाक़ात कर ज़िले में स्वागत कर बधाई ज्ञापित किए तथा ज़िले के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य संरचनाओं से अवगत कराए जिसने प्रमुख रूप से Cmho सर क़ो जिले में संचालित हॉस्पिटल और क्लिनिक्स के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया l
Cmho ड़ा निराला जी क़ो IMA की पुनर्गठन की जानकारी दी
मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी ड़ा निराला जी ने कहा कि IMA गरीब तथा वंचित वर्ग के लिए कम से कम महीने मेन एक दिन निशुल्क Opd की सेवा दें जिस पर सभी उपस्थित चिकित्सकों ने हामी भरी l

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858