शिवचरण साहू बने साहू समाज के प्रथम जिलाध्यक्ष

सफल रहा साहू समाज का महासम्मेलन
सारंगढ़ – विगत कुछ दिनों से साहू समाज में सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियां भी काफी दिखाई दे रही थी जिस पर अंततः आज विराम लग गया।
आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सामाजिक साहू भाई बंधुओं प्रदेश के रवैए के प्रतिि गुस्सा फूटा और उन्होंने प्रदेश के द्वारा मनोनीत किए गए अध्यक्ष को एक सिरे से नकारा और सामाजिक आमसभा में अपने बीच का मुखिया चुन लिया
प्रदेश के तानाशाही रवैया पर गुस्सा फूटा समाज का – आज के महासम्मेलन में पूरे जिले भर से 5000 से ज्यादा सामाजिक भाई बंधु इकट्ठा हुए थे। प्रदेश साहू समाज संगठन का सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद जो रवैया समाज को देखने को मिल रहा है उस पर सारंगढ़ ही नही बिलाईगढ़ के सामाजिक भाइयों का गुस्सा बृहद रूप में देखने को मिला। सामाजिक नियमावली के नियमों को दरकिनार करते हुए अपने पावर का राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत उपयोग करके किसी भी व्यक्ति विशेष को सामाजिक रुप से अध्यक्ष के रूप में थोप देना स्वीकार नहीं किया समाज ने और एक सिरे से प्रदेश के थोपे गए अध्यक्ष व आदेश को ठोकर मार कर अपने बीच से अपना मुखिया चुन लिया।

शिवचरण साहू निर्विरोध जिले के प्रथम अध्यक्ष चुने गए – सारंगढ़ बिलाईगढ़ का यह पहला महासम्मेलन था जिसमें बिलाईगढ़, भटगांव, सारंगढ़ सरिया, बरमकेला के सामाजिक भाई बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समाजिक भाईचारे को अपनाते हुए खुशी खुशी शिवचरण साहू को सबके सहमति से निर्विरोध साहू समाज का प्रथम जिला अध्यक्ष चुना गया।

प्रदेश के मनोनीत अध्यक्ष के विरोध में उसी के क्षेत्रावासियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया – प्रदेश के मनोनीत अध्यक्ष के विरोध में उसके क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बोलेरो पिकअप छोटा हाथी से भरी 20 से 22 गाड़ियां शामिल हुई आज के महा सम्मेलन में। मनोनीत अध्यक्ष के ग्राम पंचायत से भी विरोध में शामिल हुए कई लोग।
भोजन की व्यवस्था रही सराहनीय – सामाजिक सम्मेलन मे दूर-दूर से आए हुए सामाजिक भाई बंधुओं के लिए भोजन पानी व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858