

छोटे बच्चे को लगा कूलर से करेंट
बच्चा कमरे में अकेला था
बच्चे के गिरने से पता चला परिजनों को
ग्राम मुड़पार बड़े लेंधरा के एक बच्चे को आज कूलर से चिपक जाने तथा करेंट लगने की वजह से बेहोशी तथा गंभीर हालत में श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया l
चिकित्सकों ने प्रारम्भिक जाँच के बाद मरीज़ को प्राथमिक तथा इमर्जन्सी उपचार दिया गया जिससे मरीज़ को झटका आना बंद हो गया परंतु मरीज़ की कोमा की स्थिति को देखते हुए उसे कृत्रिम स्वाँस प्रणाली में रखने लायक़ बनाकर तथा जीवन रक्षक दवाइयों को लगाकर बच्चे को उच्च पीडीयट्रिक सेंटर में कार्डीऐक मॉनिटरिंग ऐम्ब्युलन्स तथा हॉस्पिटल के आपात चिकित्सकीय टीम की सहायता से भेजी जा रही है l