ग्राम कटेली के कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं अनिका भारद्वाज

सारंगढ़। ग्राम पंचायत कटेली जहाँ प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा विराजित होती हैं और इस वर्ष भी भव्यता के साथ ग्रामवासियों ने माता रानी का आह्वान किया है इसी कड़ी में एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली गई जहां ग्रामवासियों ने अपने चहिती जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज को प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जहां अनिका बिनोद भारद्वाज सम्मिलित होकर पूरे ग्रामवासियों के साथ साथ माता रानी से प्रार्थना करते हुए लोगों से कहा कि आज कलशयात्रा से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है गांव,शहर, क्षेत्र, राज्य एवं देश के प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, समाज के दुखों को हरने वाली माता रानी आ रही है सभी को यश, कृति,वैभव,सुख शान्ति मिले इस कथन के साथ ही रिबन काटकर एवं नारियल फोड़कर कलश यात्रा की शुरुआत हुई जहाँ साथ में बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति उलखर कोसीर, सरपंच ईश्वर साहू,गणपत जायसवाल, गणपत साहू, महेश राम साहू, बोधराम साहू, दिलिप पटेल,सागर दीवान,मंगतू साहू एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863