पावर लिफ्टिंग चैम्पियन शिप मे सारंगढ़ के प्रतिभागियों ने जीता दो गोल्ड मेडल

छत्तीसगढ़ स्टेट डीआर खूबचंद बघेल ट्रॉफी पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 दिनांक 23 से 25 सितंबर 2022 हनुमान जिम मुंसिपल चौक कुम्हारी दुर्ग में संपन्न हुआ जिसमें 3000 पावर लिफ्टिंग आए थे उक्त कार्यक्रम में बॉडी जोन जिम के रितेश महाजन मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर श्री राजेश नायक एवं विजेंद्र गुड्डू यादव प्रिंस यादव मुकेश महाजन के नेतृत्व में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया दो गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

अब्बास अली पेट्रोल पंप हैदर भाई
केपी स्कूल इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी माध्यम स्कूल बंधापाली श्री पुरुषोत्तम पटेल डायरेक्टर संतोष प्राचार्य हिंदी माध्यम स्कूल बंधापाली सुदामा चौहान अंग्रेजी माध्यम स्कूल सीमा यादव कराते कोच के के साहू पटवारी साहू समाज अध्यक्ष शिवचरण साहू ठेठवार आदि सभी शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए हैं

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858