जायसवाल समाज का राधे बने अध्यक्ष
सारंगढ़ । नगर के वल्लभ भवन डिपरापारा में जायसवाल समाज सारंगढ़ शहर के कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न हुआ । जिस चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राधे जायसवाल , उपाध्यक्ष संतोष, उपाध्यक्ष सुभाष , उपाध्यक्ष मनोज, उपाध्यक्ष कन्हैया, कोषाध्यक्ष निराकार जायसवाल, सचिव मकरम , सहसचिवअविनाश, कार्यकारिणी सदस्य में जगन्नाथ , प्रकाश, राम प्रकाश, लखनलाल, शिवदयाल, डनसेना, सुंदर, गोविंद, संरक्षक तुलसीराम जायसवाल, संरक्षक पूनम सिंह, विधि सलाहकार भुवनेश्वर , सलाहकार कोमल मीडिया प्रभारी सेत बसंत , सोशल मीडिया प्रभारी विवेक, सह प्रभारी प्रदीप जायसवाल सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए । ध्यान देने की बात है कि – इस चुनाव में प्रस्तावित सामाजिक भवन को लेकर चर्चा हुई । जिसमें राधे जायसवाल टेंगनापाली एवं अविनाश जायसवाल चिंगरीपाली द्वारा एक – एक कमरा बनवाने की घोषणा की गई । बैठक में भारी संख्या में जायसवाल समाज के लोग उपस्थित रहें ।