अशर्फी देवी अस्पताल में लगवाएं सीसीटीवी, जबरदस्ती पर्ची छीनने वालों पर करवाएं एफआईआर- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू
मरीजों पर बाहर से दवा खरीदने का दबाव डालने की शिकायतों पर निरीक्षण में अशर्फी देवी अस्पताल पहुंची कलेक्टर श्रीमती साहू
रायगढ़, 3 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज अशर्फी देवी अस्पताल स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मरीजों से जबरदस्ती पर्ची लेकर बाहर की दुकानों से दवा लेने का दबाव डालने की शिकायत मिली है। उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि अस्पताल में आए मरीज जब इलाज के बाद डॉक्टर की पर्ची लेकर बाहर निकलता है तो बाहर खड़े कुछ लोग उन मरीजों से जबरदस्ती दवा की पर्ची लेते है तथा अस्पताल के बाहर स्थित दुकानों से दवा खरीदने के लिए मरीज तथा उनके परिजनों पर दबाव डालते है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए तत्काल अस्पताल में सीसी टीवी लगवाने तथा मरीजों पर दबाव डालने वाले ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि यहां शहर के साथ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से लोग इलाज के लिए आते है। जिनमें से बहुत से लोग निम्न आय श्रेणी के होते है। सरकार ने ऐसे लोगों के इलाज व उपचार व राहत के लिए ही सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने धन्वतंरि मेडिकल स्टोर खोले है। जहां लोगों को 70 प्रतिशत से अधिक छूट के साथ जेनेरिक दवाएं मिल रही है। ऐसे में इन मरीजों पर बाहर से ऊंचे दाम पर दवाई खरीदने का दबाव डालना अत्यंत निदंनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने निरीक्षण के दौरान धन्वतंरि मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संचालक से शासन द्वारा निर्धारित सभी दवाएं मुहैय्या करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हालचाल जाना। उन्होंने मेल, फिमेल वार्ड में इलाजरत मरीजों से बात की तथा उनसे अस्पताल में मिल रहे इलाज, दवाई व खान-पान के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने प्रबंधन को अस्पताल में साफ-सफाई रखने, आवश्यक मरम्मत का कार्य तत्काल पूरा करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा, डॉ.रूपेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
तत्काल शुरू करें नवनिर्मित वार्ड
कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस दौरान अशर्फी देवी अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित वार्ड का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि वार्ड में निर्माण संबंधी सभी कार्य पूर्ण किए जा चुके है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने वार्ड को तत्काल शुरू करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो।
एसटीपी से निकले पानी का कमर्शियल उपयोग करने बनाएं प्लान-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू
कलेक्टर श्रीमती साहू ने सीवरेज व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का किया निरीक्षण
रायगढ़, 3 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बाझीनपाली स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और गोवर्धनपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसटीपी व डब्ल्यूटीपी के संपूर्ण कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा प्लांट्स के कमांड व मॉनिटरिंग सेंटर का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसटीपी से निकले पानी का कमर्शियल उपयोग करने प्लान बनाने के निर्देश निगम कमिश्नर एवं निगम के तकनीकी अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कलेक्टर श्रीमती साहू, निगम कमिश्नर श्री मिश्रा सहित निगम तकनीकी अधिकारी व एसटीपी के एसबीआर टैंक पहुंची। यहां पर बताया गया कि शहर के नालों का पानी सबसे पहले डायवर्शन वियर में आता है यहां से पंपिंग स्टेशन जाता है पंपिंग स्टेशन से पानी सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर (एसबीआर) टैंक में भेजे जाते हैं। यहां से पानी को साफ करने का प्रोसेस शुरू होता है। एसबीआर टैंक में पानी की स्क्रीनिंग (जांच) होती है। स्क्रीनिंग के बाद एरिएशन होता है। एरिएशन वह प्रोसेस होता है, जिसमें पानी साफ पानी के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा डाली जाती है। यहां एरोबिक रिएक्शन कराया जाता है एरोबिक रिएक्शन के तहत पानी में मौजूद बैक्टीरिया पानी के ठोस पदार्थ खा जाते हैं इस दौरान पानी 80 प्रतिशत तक साफ हो जाता है। इसके बाद क्लोरिनेशन टैंक में पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है। यह पानी इंडस्ट्रियल उपयोग, खेतों की सिंचाई गार्डन व सड़कों की सफाई आदि कार्य में लिया जा सकता है। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसटीपी कमांड सेंटर की भी जानकारी ली यहां स्काडा तकनीक के माध्यम से एक मॉनिटर से ही एसटीपी के संपूर्ण कार्य की निगरानी और ऑपरेट किया जा सकता है इस दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसटीपी से निकले पानी से निगम की आय में वृद्धि हो ऐसे कमर्शियल उपयोग के लिए प्लान बनाने के निर्देश निगम के तकनीकी अधिकारियों को दिए।
इसके बाद गोवर्धनपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्ल्यूटीपी का कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा सहित अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। सबसे पहले पंचधारी के पास इंटेक वेल गए। इस दौरान संबलपुर नाले से आ रहे गंदे पानी का देखा गया। इसके बाद इनटैक्वेल्किन के कार्य प्रणाली की जानकारी ली गई। मोटर डाउन होने की स्थिति में उसके रिपेयरिंग एवं बदलाव की स्थिति किस तरह से कार्य होता है यह देखा गया। इसके बाद डब्ल्यूटीपी मुख्य प्लांट का निरीक्षण किया गया। निगम के उपअभियंता व एसटीपी व डब्ल्यूटीपी सहायक नोडल अधिकारी ऋषि राठौर ने बताया कि कैस्केड टैंक में पानी आता है। यहां एनालाइजर लगे हुए हैं, जो पानी में मौजूद अवगुणों को कंप्यूटर में फीड करता है। इसके बाद कंप्यूटर द्वारा पानी में ऑटोमेटिक ही केमिकल डोजिंग की जाती है। इससे पानी में मौजूद ठोस पदार्थ नीचे बैठ जाते हैं। उक्त पानी सैंड फिल्टर के माध्यम से क्लोरिनेटेड किया जाता है। इसके बाद स्काडा तकनीक से सभी पानी टंकियों में शुद्ध पानी की सप्लाई की जाती है। खास बात यह है कि एक मॉनिटर के माध्यम से ही इंटेकवेल से लेकर डब्ल्यूटीपी में अशुद्ध पानी आने और यहां पानी को शुद्ध करने पानी में आवश्यकता अनुसार पीएच स्तर रखने से लेकर शुद्ध पानी की टंकी में सप्लाई और वहां से घरों तक सप्लाई सीधे एक मॉनिटर और एक बटन क्लिक से किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री नित्यानंद उपाध्याय, एसटीपी और डब्ल्यूटीपी के कार्य संचालन करने वाली आईपी ग्लोबल लिमिटेड व इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
डायवर्शन वेयर तकनीकी की भी ली गई जानकारी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने चक्रपथ के ऊपर बने डायवर्सन वियर के कार्यप्रणाली तकनीक की भी जानकारी ली यहां स्थिति के अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से नाली का पानी डायवर्शन वियर तक आता है यहां लगे जाली से पानी में स्थित कूड़े प्लास्टिक कोई भी तैरने वाला चीज यही रुक जाता है उसके बाद पानी आगे पंपिंग स्टेशन की ओर चला जाता है पंपिंग स्टेशन से पानी को एसटीपी भेजा जाता है और यहां से ट्वीट करके पानी को वापस नदी में छोड़ा जाता है।
स्टॉप डेम बनाने तैयार करें प्रस्ताव
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने इंटेक वेल का भी जायजा लिया इस दौरान यहां नदी के दूसरे छोर स्थित संबलपुरी नाले की जानकारी ली गई इस दौरान तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि नाले और नदी के पास एक एनीकट स्टॉप डेम की आवश्यकता है इससे नदी से पानी लेने मेंं दिक्कतें नहीं होगी इस पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने स्टॉप डेम के लिए प्रस्ताव तैयार कर इसे टीएल बैठक में चर्चा करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री संबित मिश्रा को दिए।
उद्योग प्रबंधकों से बैठक के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एसटीपी से निकले पानी के कमर्शियल उपयोग के संबंध में चर्चा की इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने एनटीपीसी, जिंदल व अन्य उद्योगों के प्रबंधकों के साथ एसटीपी से निकले पानी के कमर्शियल उपयोग के लिए चर्चा करने संबंधित एजेंडा को शामिल कर जल्द ही बैठक रखने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा को दिए।
सफलता की कहानी
पशुपालन से सहदेव पटेल के जीवन में आयी खुशहाली, बने सफल उद्यमी
15 गाय से शुरू किया दुग्ध व्यवसाय, खरीदी कार, हार्वेस्टर के भी बने मालिक
रायगढ़, 3 अगस्त 2022/ शासन द्वारा किसानों एवं आमजन को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन बनाने के लिए उन्हें आर्थिक एवं तकनीकी रूप से रूप से सहयोग प्रदान कर रही है, जिससे नए उद्यम के मार्ग खुल रहे हैं। शासन द्वारा इसी कड़ी में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना का संचालन किया जा रहा है, यह योजना पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उन्नत नस्ल की दुधारू गाय एवं भैंस प्रदान की जा रही है एवं समय-समय पर उन पशुओं की देखभाल हेतु टीकाकरण एवं तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है।
इसी का उदाहरण रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दमदरहा निवासी श्री सहदेव पटेल के रूप में देखने को मिला। जो मूल रूप से किसानी कार्य में ही संलग्न रहते थे, परंतु श्री पटेल किसानी कार्य के अलावा कोई अन्य व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते थे। जिससे उनके आय में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। श्री पटेल को शासन द्वारा संचालित राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई तथा उनके द्वारा सन 2019-20 राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के बारे में पशुधन विकास विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ लेने हेतु आवेदन किया। श्री सहदेव पटेल ने डेयरी स्थापना के लिए भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा सारंगढ़ से 12 लाख रुपए प्राप्त किए। जिसमें से पशुधन विकास विभाग द्वारा दुधारू गाय, शेड निर्माण, जल व्यवस्था, वर्मी टांका आदि के रूप में 6 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया गया। श्री पटेल 15 गाय से डेयरी व्यवसाय प्रारंभ किए थे, आज वर्तमान में उनके पास 15 गाय, 10 बछिया एवं 5 बछड़े के साथ कुल 30 पशुधन हैं। वे आज प्रतिदिन लगभग 90 से 100 लीटर दूध प्राप्त कर रहे हैं। जिससे उन्हें दूध विक्रय कर प्रतिमाह लगभग 35 से 40 हजार रुपए आमदनी हो रही है। उनका कहना है कि पशुधन की संख्या को 50 से अधिक करना है जिससे आमदनी में और वृद्धि हो सके। वे बताते है कि पारंपरिक रूप से गोबर खाद बनाकर प्रति टे्रक्टर खाद विक्रय कर अतिरिक्त आय प्राप्त करते थे, जो कि कम था। लेकिन अब गांव में भी गोबर खरीदी प्रारंभ हो चुकी जहां गोबर विक्रय करेंगे जिससे और अधिक आमदनी प्राप्त होगी। श्री पटेल द्वारा डेयरी व पशुपालन गतिविधियों से प्राप्त आय से स्वयं के लिए चार पहिया वाहन खरीद चुके हैं साथ ही ऋण व अन्य आमदनी से उन्होंने कृषि कार्य के लिए हार्वेस्टर तथा पशुओं के चारा काटने की मशीन भी खरीद चुके है। श्री पटेल ने कहा कि डेयरी कार्य से मुझे अच्छी आमदनी हो रही हैं, मेहनत तो सभी कार्य में होता है लेकिन इस कार्य ने उनकी जीवन बदल दी। आगामी भविष्य में और वृहद स्तर पर बढ़ाने का कार्य योजना है। श्री पटेल ने शासन द्वारा प्रदत तकन
9 एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित, मदिरा दुकानें रहेंगी बंद
रायगढ़, 3 अगस्त 2022/ शासन द्वारा मोहर्रम 9 अगस्त एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उक्त शुष्क दिवसों पर जिले की समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), कम्पोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ), विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ एवं एफ.एल.-3 होटल बार)दुकान तथा भण्डारण भाण्डागार पूर्ण रूप से बंद रखे जाने हेतु आदेश जारी किया है।