ग्राम पंचायत गोडिहारी के सचिव ने फर्जी तरीके से शासकीय राशि का किया गया आहरण,42लाख रू का गड़बड़ घोटाला

सारंगढ़ विकासखंड के सबसे बड़े पंचायत ग्राम पंचायत गुढ़ियारी इन दिनों भ्रष्टाचार के नाम से सुर्खियों पर है जहां महिला सरपंच श्रीमती हेमलता अरिल्ले ने आज कलेक्टर के जन चौपाल मे अपने सचिव दौलत राम दौलत राम जयसवाल के खिलाफ लाखों रुपए फर्जी तरीके से आहरण कर गबन करने की शिकायत की है इससे पूर्व सरपंच ने सारंगढ़ एसडीएम एवं सीओ सारंगढ़ को उक्त शिकायत की थी सरपंच ने अपनी शिकायत में लिखा है की सचिव दौलत राम जयसवाल 10 माह पूर्व 15वें वित्त की राशि जिसको की नाली निर्माण गठान पचरी मरम्मत स्वागत गेट के लिए प्रस्ताव कर मुझे धोखे में रख चेक में हस्ताक्षर करा कर शिव शक्ति ट्रेडर्स के नाम 2510 2021 को 1600000 रुपए का ट्रांसफर किया जबकि वहां से किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं खरीदा गया है इसी तरह बिना बैठक लिए प्रस्ताव कर फिर से मेरे से ब्लैंक चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर शौचालय निर्माण कार्य हेतु 26 लाख ₹3000 निकाल लिया गया इस्तर इस तरह से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से 42 लाख ₹3000 का हरण किया गया है जिसका की आराम करने के बाद उक्त सचिव का पता भी नहीं है और नाही फोन उठा रहा है। इस तरह से सरकार द्वारा जनहित में जारी किए गए रुपयों का बंदरबांट ग्राम पंचायत गुढ़ियारी मे हो रहा है। ग्यात हो कि जिन फर्मो को राशि भुगतान की गई है वो फर्म से सारंगढ़ ही नही पूरे रायगढ़ जिले मे नही है

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 863