जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े एवं जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे अन्नकुट व गोवर्धन पूजा के पावन अवसर को गौठान दिवस के रूप में मनाने ग्राम कोसीर के आदर्श गौठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए व गौ माता की पूजा अर्चना कर अन्नग्रहण कराए और क्षेत्रवासियों को अन्नकूट व गोवर्धन पर्व की बधाई दी इस अवसर पर ,जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा जी ,सरपंच लाभोराम लहरे जी,लालबहादुर चन्द्रा जी,गौठान अध्यक्ष रामधन श्रीवास जी,पंचगण व महिला समूह की बहने, कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे।