पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित


रायगढ़, 2 नवंबर 2021/ रायगढ़ जिला में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज पालीटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर)के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://mpsc.mp.nic.in/cgpms पर ऑन-लाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई है।
विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण हेतु)01 से 30 नवम्बर 2021 तक ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2021 तक, स्वीकृति आदेश करने की तिथि 01 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक तथा केवाईसी जमा करने की तिथि 22 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑफ लाईन अथवा ऑनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल एवं स्वीकृति लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858