सारंगढ़ क्षेत्र के लिए राधाकृष्ण अस्पताल एक वरदान

सारंगढ़।नगर के राधाकृष्ण अस्पताल सारंगढ़ क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है सारंगढ़ मे चिकित्सा सुविधा का पूर्ण अभाव था लेकिन इस अस्पताल के खुलने से चिकत्सा के लिए अब भटकना नही पड़ रहा है साथ ही इलाज के लिए बाहर मे मोटी रकम देना नही पड़ रहा है। इसी क्रम मे परिजन के घर से वापसी हो रहे एक 26 साल के युवक का रोड से स्लिप हो जाने के कारण बाइक से गिर गया जिससे उसके हाथ की हड्डी पूरी तरह टूट गई जिसका प्लेट लगा कर सफल ऑपेरशन किया गया ,सारंगढ़ क्षेत्र के एक 26 साल का युवक जो रोड़ से स्लिप होक गुर जाने के कारण कोहनी की हड्डी पूरी तरह फ्रैक्चर हो गई ,फ्रैक्चर होने के बाद सराईपाली में पास के ही हॉस्पिटल में प्राथमिक ट्रीटमेंट करवा कर घर आ गए ,घर आने के बाद भी मरीज को राहत नही मिली ,किसी परिजन के द्वारा आयुर्वेदिक दावा भी दिया गया इलाज सही नही हो पाया मरीज के दुर्घटना के 3 दिन बाद मरीज श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल आये,जब मरीज को पता चला कि कई तरह के ट्रामा केस के सर्जरी की सुविधा श्री राधा कृष्ण में संभव है । अनुभवी डॉ अनंत कुमार सिंह हड्डी जूड एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ के सलाह से X Ray करवा कर देखा गया तो कोहनी की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया ,डॉ अनंत कुमार सिंह ने उपयुक्त जाच करवा कर मरीज और परिजन को समझाकर ऑपेरशन के लिए सलाह दिया गया,मरीज और परिजन ने सलाह करके भर्ती बनवाये फिर डॉ अनंत कुमार सिंह जी के निर्देश से ऑपेरशन की तैयारी की गई ।

मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मरीज का महानगर में ऑपेरशन करवाना मुश्किल होता है चुकी श्री राधा कृष्ण में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा उपलब्ध है तो मरीज एवं परिजन ने भी ओपेरशन के लिए सलाह दि,
ऑपेरशन में डॉ अनंत कुमार सिंह ,एवं ओटी के टीम द्वारा सफल ऑपेरशन किया गया , श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल जहाँ डॉक्टरों की टीम का बड़ा योगदान है इस तरह किसी भी आपातकालीन घटनाओं के उपचार के लिए श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है बड़े से बड़े बीमारी जिसका उपचार रायगढ़ रायपुर जैसे बड़े शहरों में ही हो पाता था आज वो उपचार आपके नजदीकी सारंगढ़ में सम्भव हो रहा हैं हर प्रकार के बीमारी सफल उपचार आपके अपने शहर सारंगढ़ में उपलब्ध हैं श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक श्री निधु साहू जी जिन्होंने सारंगढ़ अंचल में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल का संचालन किया जहां हर तरह के trauma case के लिए स्पेसलिस्ट डॉक्टर 24 घंटा सेवा के लिए उपस्थित रहते हैं जैसे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनंत कुमार सिंह सर्जन डा जेपी बर्मन निसचेतना विशेषज्ञ डॉक्टर पी.एल. पटेल क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक शर्मा जैसे डॉक्टर हमेशा उपस्तिथ रहते हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858