पटवारियों से प्रतिवेदन लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर श्री सिंह ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक


रायगढ़, 25 सितम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय से प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों से समय पर प्रतिवेदन लिया जाना जरूरी है। इसके लिए सभी एसडीएम अपने अनुविभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर जहां पटवारियों से प्रतिवेदन अपेक्षित है, उसे शीघ्र मंगवाये जिससे राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण होगा। जिसके द्वारा समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है, उन पर कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अभी तक जिले में किए गए गिरदावरी कार्य की जानकारी ली। उन्होंने फिल्ड लेवल पर आरआई पटवारी द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य की ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने तहसीलवार आरआई एवं पटवारियों की संयुक्त बैठक लेकर प्राथमिकता से पोर्टल में एन्ट्री का काम करने की बात कही। साथ ही उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों का फसलवार रकबे का पंजीयन भी साथ-साथ जारी रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त कर उसकी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। नजूल भू-भाटक के तहत हुई वसूली की जानकारी ली तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।

***कोविड 19 मे मृत ब्यक्तियों के परिजनो को मिल़ेगे पचास हजार रू की आर्थिक मदद****

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों-आश्रितों को 50 हजार रुपये अनुदान सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए परिजनों से आवेदन लिए जायेंगे। जिसमें आवेदक की जानकारी तथा मृत व्यक्ति की मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा। सभी अधिकारी इसके तहत आवेदनों को प्राप्त कर उच्च कार्यालय प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने ई-नामांतरण, ई-कोर्ट आर्डर शीट, वन अधिकार पट्टा से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की। लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुये सभी प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नजूल पट्टों का नवीनीकरण, बटवारा, व्यवस्थापन तथा फ्री होल्ड प्रकरणों की समीक्षा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि नजूल भूमि के संबंध में शासन की फ्री होल्ड और व्यवस्थापन योजना के साथ नजूल पट्टों के नवीनीकरण प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। फ्री होल्ड से संबंधित वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आरआई निर्देशित करने हेतु कहा गया। अनुविभागवार सीमांकन के कितने प्रकरण लंबित है सभी संबंधित एसडीएम को समीक्षा कर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण दो साल से अधिक समय से लंबित न हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नजूल के भू-भाटक वसूली, राजीव गांधी आश्रय योजना पट्टा वितरण, डायवर्जन प्रकरणों तथा डायवर्जन भू-भाटक वसूली की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पट्टा वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ई-कोर्ट में प्रकरणों से संबंधित अद्यतन जानकारी नियमित रूप से अपडेट करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आरबीसी 6-4 के अंतर्गत जनहानि, फसल क्षति व मकान क्षति के मुआवजा का वितरण निश्चित समय-सीमा के अंतर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण लंबित है तो उस पर तत्काल मुआवजा प्रदान करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858