शिक्षकों को प्रत्येक सोमवार को अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी

****विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत परिपालन सुनिश्चित हो -डीईओ श्री आदित्य****
#####अब तक कोविड टीकाकरण नहीं कराए शिक्षकों को प्रत्येक सोमवार को अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी#####
रायगढ़, 27 सितम्बर2021/ गत दिवस एस.सी.ई.आर.टी.रायपुर में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें रायगढ़ जिले से डीईओ श्री आर.पी.आदित्य व डीएमसी श्री रमेश देवांगन सम्मिलित हुए। उक्त समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों में बेसलाइन आंकलन की दोबारा परीक्षा 25 से 29 सितंबर तक संपन्न करने एवं निर्देशानुसार संकुल प्राचार्य को टाइम लाइन के अनुसार मूल्यांकन एवं प्रविष्टि के कार्य संपन्न करने, शैक्षिक मॉनिटरिंग अंतर्गत जिला एवं विकास खंड स्तर के समस्त अधिकारियों के द्वारा माह में कम से कम 20 स्कूलों एवं संकुल स्तर के अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्कूल को माह में दो बार निरीक्षण करने, स्टूडेंट पोर्टल में सभी अध्ययनरत बच्चों की प्रविष्टि करने, शिक्षकों की जानकारी संबंधी निर्धारित पोर्टल में शत-प्रतिशत शिक्षक संवर्ग की प्रविष्टि व नवनियुक्त शिक्षकों की प्रविष्टि तथा शिक्षकों का पंजीयन सुनिश्चित करने, पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत सभी कार्यक्रमों का टाइम लाइन के अनुसार स्कूल, संकुल, विकासखंड, जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर निर्धारित पोर्टल में प्रविष्टि करने, 12 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली कक्षा 3, 5, 8 और 10 वीं की एनएएस परीक्षा का आयोजन व तैयारी सुनिश्चित करने, निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षा एप ऑनलाइन माड्यूल का अध्ययन तथा नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष क्षमता संवर्धन के लिए 50 घंटे का ऑनलाइन कोर्स करने की अनिवार्यता, निष्ठा 3.0 के तहत प्राथमिक शालाओं में कार्यरत शिक्षक संवर्ग का पंजीयन 30 सितंबर 2021 तक सुनिश्चित करने, सभी स्कूल, संकुल, विकासखंड, जिला स्तर पर जीरो बचत खाता खोले जाने तथा विशेषकर कोविड टीकाकरण अंतर्गत जारी निर्देशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत समस्त शिक्षक संवर्ग एवं गैर शिक्षक संवर्ग का टीकाकरण 15 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य है। यदि कोई शिक्षक किसी भी कारण से टीकाकरण कराना नहीं चाहता है तो उसे प्रत्येक सोमवार को अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट के साथ ही उपस्थित होने के निर्देश तथा टेस्ट रिपोर्ट ना लाने की स्थिति में उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर न करने देने के निर्देश, सभी स्कूलों में विज्ञान प्रयोग 1 अक्टूबर 2021 से समय सारणी एवं बैच अनुसार सुनिश्चित करना, रीडिंग स्किल एक्टिविटी अंतर्गत प्रत्येक स्कूलों में रीडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए गतिविधियों का आयोजन, प्रौढ़ शिक्षा महाअभियान अंतर्गत दिनांक 30 सितंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल के रिक्त सीट पर दिनांक 30 सितंबर तक प्रवेश देने सम्बन्धी निर्देश जारी किए गए हैं। विदित हो कि आगामी 29 सितंबर 2021 को 04 विकासखंड लैलूंगा, तमनार, घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ तथा 1 अक्टूबर 2021 को शेष 05 विकासखंडों रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बरमकेला एवं खरसिया के संकुल प्राचार्यो की बैठक आहूत की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त विभिन्न निर्देशों के शत-प्रतिशत परिपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858