सारंगढ़। प्रतिभावान बच्चों के लिए जीवन में संघर्ष एवं एकाग्रता ही खुशियों का घरौंदा होती हैं। यदि मन में चाह हो तो राह अपने आप आसान हो जाती है और यह सिद्ध कर दिया है रायगढ़ जिले के छोटे से गांव भूपदेवपुर से जो कि खरसिया विकास खण्ड के अंतर्गत आता है जहां के किसान परिवार से सम्बंधित मूल निवासी स्व खेमचंद गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नि स्व श्रीमती गणेष कुंवर के तीसरे पुत्र गौरीशंकर गुप्ता एवं उनकी बहू श्रीमती प्रभा देवी गुप्ता की एकमात्र पुत्री जो की बचपन से ही प्रतिभावान रहीं हैं अपने जीवन में एक लक्ष्य को लेकर उसने अपनी पढाई ज्ञान गंगा स्कूल और ओ पी जिंदल स्कूल से पूरी करते हुए सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई ओ पी जिंदल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से पूरी कर अपने जीवन को लेकर पूरी गंभीरता से एकाग्र होकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी एवं उसका सुखद परिणाम भी मिला जहां कुमारी दीक्षा गुप्ता ने पूरे प्रदेश में15 वां स्थान प्राप्त कर अपने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि से इनके परिवार और चाचा रिपुसूदन गुप्ता एवं चाची श्रीमती सरिता गुप्ता ने अपनी लाडली भतीजी की इस कामयाबी हासिल करने पर प्रफुल्लित होकर सभी को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुमारी दीक्षा गुप्ता की प्रथम पोस्टिंग सहायक संचालक ट्राइबल के पद पर हुई है।इनके छोटे भाई ऋषभ गुप्ता भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के अंतिम वर्ष की परीक्षा में भाग लेंगे और वह भी सी ए बन कर समाज का नाम रौशन करेंगे।
रायगढ़ केशरवानी वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ केसर वैश्य वेलफेयर समिति के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्ण कुमार केशरवानी एवं रायगढ़ नगर केशरवानी महिला वैश्य सभा की अध्यक्षा श्रीमती परमेश्वरी केशरवानी ने अपनी भतीजी कुमारी दीक्षा गुप्ता को रायगढ़ केशरवानी समाज की ओर से ढ़ेरो शुभकामनाओं सहित अनन्त बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दीक्षा के इस कामयाबी से पूरा केशरवानी समाज प्रफुल्लित एवं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।