राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने 30 सितम्बर तक चलेगा अभियान
रायगढ़, 25 सितम्बर2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के निर्देशन एवं जिला स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो की उपस्थिति में कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारियों ने विकासखंड धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, खरसिया एवं रायगढ़ अर्बन के सेक्टर इंचार्ज व सेक्टर सुपरवायजर की बैठक ली। बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की बिन्दुवार चर्चा की गई।
सामुदायिक स्वा.केन्द्र व प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया। प्रसव के पूर्व गर्भवती माता के खान-पान व स्वयं की साफ-सफाई के बारें में बताया गया। हाई रिस्क गर्भवती महिला को प्रसव के लिये चिन्हांकित कर जिनका हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम हो ऐसे महिला को आयरन सूक्रोज लगाने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भेजने एवं 15 दिन पश्चात हिमोग्लोबिन जांच कर उसके रिकार्ड संधारण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने हितग्राही गर्भवती माता को आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में बताए। जो कि 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत कार्ड अभियान के तौर पर सेंटरो में नि:शुल्क बनाया जा रहा है। 50 सूचकांक की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों ने अपने कार्यक्रम की समीक्षा लेते हुए उनमें लक्ष्य के अनुरूप कार्य में उपलब्धि लाने के निर्देश दिए।