जन चौपाल कार्यक्रम आज ग्राम परसदा में किया गया
कार्यक्रम में सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल भी मौजूद रहे


सारंगढ़
रायगढ़ जिला अधिक्षक अभिषेक मीणा की मार्ग दर्शन से कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल के नेतृत्व में आज ग्राम परसदा में जन चौपाल कार्यक्रम रखा गया उक्त कार्यक्रम को लेकर गांवों में भी भारी उत्सुकता रहा गांव के नागरिक जनप्रतिनिधि ग्राम कोटवार ग्राम सरपंच पंचगण मितानिन महिला समुह व युवा वर्ग भारी संख्या में उपस्थित रहें उक्त कार्यक्रम को लेकर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ने लोगों को अच्छी सुझाव देते हुए बताया कि आज गांव गांव में अपराधिक तथ्य बढ़ती हुई नजर आ रहे हैं जिससे संज्ञान लेते हुए कोसीर थाना लगातार जन चौपाल रखकर गांव गांव में सुझाव दें रहें कि गांव में शांति व्यवस्था कीजिए और आप सभी को पुलिस की दुरी पन को हटाकर आपसी नजदीकी भावना की जा रही है ताकि आपके आस पास के सारे गतिविधियों अपराधिक तथ्य के बारे में जानकारी मिले और हम लोग तुरन्त उस पर अंकुश लगा सकें पुलिस आप सबका मित्र हैं बिल्कुल भय न करें और हमारी मदद करें और एक बात पर जरुर ध्यान दें आज कल सायबर काईम दिनों दिन सुनने को मिल रहा है इसलिए ध्यान रहे कभी भी अपनी ओ टी पी नम्बर किसी न बताये और साथ साथ गांव के आसपास में यदि कोई संदिग्ध बयकति दिखें तो थाने को जरूर अवगत कराये इस तरह से अनेकों तथ्यों के बारे में जानकारी देते हुए गांव के शांति बयवसथा के लिए आग्रह किया वहीं जन चौपाल में पहुंचे सारंगढ़ एस डु पी प्रभात पटेल ने भी लोगों को कानून संबंधी बहुत से जानकारी दी इस तरह से कोसीर पुलिस की इस बेहतरीन पहल से क्षेत्र में भारी चर्चा की पहल बनी हुई है

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858