सारंगढ़।साऱंगढ के कोसरिया मरार समाज द्वारा एक अनुठी पहल करते हुए कोरोना मे काल कलवित हुए समाज के लोगों के आश्रितों को मरार समाज द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया।आज स्थानीय कोसरिया मरार धरमशाला मे एक रंगारंग कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े का सारंगढ़ जिला बनाए जाने पर कोसरिया मरार समाज द्वारा सम्मान किया गया।साथ ही कोरोना काल मे दिवंगत हुए मरार समाज के लोगों के आश्रितों को मरार समाज द्वारा पांच- पांच हजार रू की सहयोग राशि दी गई।यह सहयोग राशि समाज के पंद्रह लोगों को दी गई।
आज के इस कार्यक्रम मे साऱंगढ जिला बनाए जाने पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद्मा मनहर,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी,सारंगढ़ महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संजय दुबे,राकेश पटेल,अरविंद हरिप्रिया, नगरपालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अशोक भाया,गोपाल केडिया आदि का साल श्री फल से सम्मान किया गया।साथ ही कोसरिया मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक,सारंगढ़ अध्यक्ष त्रिनाथ पटेल,हलधर पटेल,दूधनाथ पटेल,विष्णु पटेल,शशि पटेल समेत कई मरार समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।