पुलिस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी आरोपी को पड़ा मंहगा
आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
सारंगढ़ । शेखचिल्ली बनकर शेखी बघारने वाले कभी-कभी अपने ही बुने जाल में फंस जाते हैं । ऐसे ही वाक्या फेसबुक पर सारंगढ़ पुलिस को घूसखोर बताकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 294 , 507 के तहत एफ आई आर दर्ज किया है । घटना के बाद से शेखचिल्ली शहर के एक दैनिक अखबार के अखबार नवीस बताने वाला आरोपी फरार है । जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । 20 सितंबर की रात कनकबीरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले रामकुमार थुरिया ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में सारंगढ़ पुलिस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने लगा । कभी पुलिस को घुसखोर बताया तो , कभी उनके खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट कर दिया । जिसे कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने देखा , सोशल मीडिया में पुलिस की खुलेआम बेज्जती से सारंगढ़ पुलिस की किरकिरी होने लगी ।
विदित हो कि – रामकुमार थुरिया फेसबुक से जुड़े सभी लोग उस पोस्ट को देख सब अपनी अपनी टिप्पणी करने लगे । कुछ ने तो पोस्ट कर्त्ता को जैसे पाये वैसे उसके खिलाफ लिखें , फिर हाल रामकुमार थुरिया के फेसबुक से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों ने यह पोस्ट देखा तो उन्हें काफी दुख हुआ । इस बात की जानकारी आरक्षकों ने थानेदार अमित शुक्ला को दी , वही उन के माध्यम से यह बात एसडीओपी प्रभात पटेल को भी पता चला । थाना प्रभारी के निर्देश पर सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर ने चौकी प्रभारी कनकबीरा को लिखित आवेदन देकर रामकुमार थुरिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । चौकी प्रभारी कनकबीरा द्वारा आरोपी रामकुमार थुरिया के खिलाफ धारा 294 , 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिए । घटना के बाद से आरोपी फरार है ।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने कहा कि – सारंगढ़ पुलिस के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना में अपराध दर्ज किया गया है । घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है । जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
प्रभात पटेल
एसडीओपी सारंगढ़
थानेदार अमित शुक्ला ने कहा कि – आरोपी रामकुमार थुरिया पूर्व में भी इसी तरह फेसबुक में पुलिस विभाग के खिलाफ लिखा कर्त्ता था, और पकड़े जाने की स्थिति में माफी भी थानेदार खान साहब से , पूर्व थानेदार वासनिक से भी माफी मांग चुका है ।
थानेदार अमित शुक्ला