दैनिक अखबार के संवाददाता को पुलिस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी आरोपी को पड़ा मंहगा

पुलिस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी आरोपी को पड़ा मंहगा

आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

सारंगढ़ । शेखचिल्ली बनकर शेखी बघारने वाले कभी-कभी अपने ही बुने जाल में फंस जाते हैं । ऐसे ही वाक्या फेसबुक पर सारंगढ़ पुलिस को घूसखोर बताकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 294 , 507 के तहत एफ आई आर दर्ज किया है । घटना के बाद से शेखचिल्ली शहर के एक दैनिक अखबार के अखबार नवीस बताने वाला आरोपी फरार है । जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । 20 सितंबर की रात कनकबीरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले रामकुमार थुरिया ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में सारंगढ़ पुलिस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने लगा । कभी पुलिस को घुसखोर बताया तो , कभी उनके खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट कर दिया । जिसे कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने देखा , सोशल मीडिया में पुलिस की खुलेआम बेज्जती से सारंगढ़ पुलिस की किरकिरी होने लगी ।

विदित हो कि – रामकुमार थुरिया फेसबुक से जुड़े सभी लोग उस पोस्ट को देख सब अपनी अपनी टिप्पणी करने लगे । कुछ ने तो पोस्ट कर्त्ता को जैसे पाये वैसे उसके खिलाफ लिखें , फिर हाल रामकुमार थुरिया के फेसबुक से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों ने यह पोस्ट देखा तो उन्हें काफी दुख हुआ । इस बात की जानकारी आरक्षकों ने थानेदार अमित शुक्ला को दी , वही उन के माध्यम से यह बात एसडीओपी प्रभात पटेल को भी पता चला । थाना प्रभारी के निर्देश पर सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर ने चौकी प्रभारी कनकबीरा को लिखित आवेदन देकर रामकुमार थुरिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । चौकी प्रभारी कनकबीरा द्वारा आरोपी रामकुमार थुरिया के खिलाफ धारा 294 , 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिए । घटना के बाद से आरोपी फरार है ।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने कहा कि – सारंगढ़ पुलिस के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना में अपराध दर्ज किया गया है । घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है । जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

प्रभात पटेल
एसडीओपी सारंगढ़

थानेदार अमित शुक्ला ने कहा कि – आरोपी रामकुमार थुरिया पूर्व में भी इसी तरह फेसबुक में पुलिस विभाग के खिलाफ लिखा कर्त्ता था, और पकड़े जाने की स्थिति में माफी भी थानेदार खान साहब से , पूर्व थानेदार वासनिक से भी माफी मांग चुका है ।

थानेदार अमित शुक्ला

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858