रायगढ़, 24 सितम्बर2021/ एक साल पहले रायगढ़ जिले की एक महिला द्वारा अपने बच्चे को जिला मथुरा से वापस दिलाये जाने हेतु सखी वन स्टाफ सेंटर रायगढ़ में आवेदन किया गया था। उक्त आवेदन के आधार पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री समारू सिदार एवं पुलिस आरक्षक श्री महेन्द्र कुमार कर्ष द्वारा कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए मथुरा उत्तर प्रदेश से 26 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 की कालावधि के दौरान बालक का रेस्क्यू कर सुरक्षित रायगढ़ लाने के पश्चात उनके माता को सुपुर्द किया गया। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कल सृजन सभाकक्ष में सामाजिक कार्यकर्ता श्री समारू सिदार एवं पुलिस आरक्षक श्री महेन्द्र कुमार कर्ष को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात है कि ग्राम-कोटरीमाल थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ अंतर्गत एक महिला ने बाल कल्याण समिति रायगढ़ में अपने बालक को मथुरा से लाने हेतु 29 जनवरी 2020 को आवेदन किया था। आवेदन के आधार पर सीडब्लूसी रायगढ़ व डीसीपीओ द्वारा मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुये बच्चे का संज्ञान लेने हेतु बाल कल्याण समिति मथुरा से लगातार संपर्क कर बालक की जानकारी ली गई। सीडब्लूसी मथुरा द्वारा बालक की जानकारी प्रदान करने के पश्चात बालक को मथुरा से लाने हेतु बाल कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा टीम गठित किया गया। गठित टीम में डीसीपीयु से समारू सिदार समाजिक कार्यकर्ता, पुलिस आरक्षक महेन्द्र कर्ष व चाइल्ड लाईन रायगढ़ से टीम मेम्बर गुलापी विश्वाल शामिल थे।