भडीसार जलाशय के लिए 6.30करोड रू की स्वीकृति, सारंगढ़ विधायक ने जताया आभार

सारंगढ़।विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि सारंगढ़ के नंदेली (मुड़ियाडीह)में सम्पन्न हुए बड़े भजन मेला में आगमन के दौरान मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी से ग्राम भड़ीसार जलाशय में सिंचाई कार्य निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी गई थी जिसके लिए आज जल संसाधन विभाग द्वारा 6 करोड़ 30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र के कुल 222 हेक्टेयर रखबे में खरीफ व रबी के फसल सिंचाई के लिए पानी मिलेगी और सैकड़ों किसान लाभान्वित होंगे हमारी सरकार लगातार किसानों के हित मे फैसले ले रही है जिसके लिए मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी एवम जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी का ह्रदय से आभार प्रकट करती हूँ।

इस जलाशय की स्वीकृति से लोगों मे हर्ष ब्याप्त है।इह जलाशय से हजारों किसान लाभान्वित होंगे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858