।
बचपन स्कूल आज पूरे भारत वर्ष में एक जाना पहचाना नाम है जहा बच्चो के बचपन को गढ़ा जाता है।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा स्कूलों को खोले जाने का फैसला लेने के बाद बचपन स्कूल सारंगढ़ ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इसी तारतम्य में पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन सोमवार दिनांक 06.09. 2021 को सुबेरे 10:00 बजे बचपन स्कूल रानी सागर सारंगढ़ के कार्यालय में रखी गई है जिसमे स्कूल प्रारंभ करने के गाइडलाइन तथा सुरक्षा के बारे में चर्चा की जाएगी इस बीच में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिन लोग भी अभी तक कही से भी ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे थे उन लोगों को भी ऑफलाइन एजुकेशन के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है।
विदित हो कि सारंगढ़ क्षेत्र में बचपन प्ले स्कूल एकमात्र वर्ल्ड क्लास स्कूल है जो पूरी तरह से बच्चों के प्री नर्सरी , नर्सरी और प्राइमरी एजुकेशन के लिए जो मल्टी सिटी की एजुकेशन क्वालिटी और पैटर्न को सारंगढ़ में उपलब्ध कराती है। बचपन प्ले स्कूल सारंगढ़ के प्रबंधन ने बताया की स्कूल की आंतरिक साज सज्जा तथा एजुकेशन मैटेरियल सभी को बच्चो के हिसाब से स्पेशली डिजाइन किया गया है जिससे बच्चे खुशी खुशी और खेल खेल में सब कुछ सीख जाते है। क्षेत्र के पालकों में वर्ल्ड क्लास बचपन प्ले स्कूल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है अभी जिस स्कूल के बारे से सिर्फ टेलीविजन पर देखते और सुनते थे अब वो अपने सारंगढ़ अंचल में उपलब्ध हो गया है और सभी अपने बच्चो को यहां से शिक्षा आरंभ कराना चाहते है परंतु हमारे पास सीट्स लिमिटेड है इसलिए सभी का एडमिशन तो संभव नहीं है पहले आओ पहले पाओ के बेसिस पर एडमिशन दिया जायेगा।