। श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में निशुल्क मातृ एवम शिशु संरक्षण माह ।

। श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में निशुल्क मातृ एवम शिशु संरक्षण माह ।

श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ अपने क्षेत्रवासियों के प्रति अपने दायित्व और कर्तव्य को समझते हुए बदलते मौसम और आने वाले संभावित कोरोना संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए गर्भवती माता और बच्चों के लिए विशेष निशुल्क ओपीडी की व्यवस्था पूरे सितंबर माह में की गई है ताकि उनको आने वाले संभावित खतरे से बचाया जा सके।
जिसके लिए गर्भवती माताओं को वरिष्ठ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपा झा के द्वारा निशुल्क सलाह दिया जाएगा ताकि बदलते मौसम और आने वाले संभावित कोरोना संक्रमण में गर्भवती माता का देखभाल कैसे करना है और किन बातों का ध्यान रखना है किन दवाओं का प्रयोग विशेष रूप से करना है और किस प्रकार की दवाइयों से गर्भवती माता को बचाना है इन सभी बातों की सलाह जांच करके निशुल्क दी जाएगी।
इसी क्रम में 0 से लेकर 14 साल तक के बच्चों को प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर सिदार के द्वारा बदलते मौसम में उचित रखरखाव खानपान तथा शारीरिक बनावट के आधार पर आहार और शरीर में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की कमियों की जांच सलाह तथा उसे दूर करने की सलाह के साथ आ सकने वाले संभावित कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसके लिए श्री राधा कृष्ण अस्पताल प्रबंधन ने विशेष ओपीडी की व्यवस्था प्रति दिवस सायं 4:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक निशुल्क किया गया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉ नीतू साहू ने क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि यह विशेष मातृ एवं शिशु संरक्षण माह का आयोजन पूरे सितंबर माह भर आम जनता के हित में अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया है जिसका अधिक से अधिक लाभ अपने परिवार और आसपास के गर्भवती माताओं को और 0 से 14 साल तक के बच्चों को अवश्य दिलवाए और सभी को अधिक से अधिक इस निशुल्क मातृ एवं शिशु संरक्षण माह का प्रचार तथा प्रसार करें ताकि सभी को इस योजना का लाभ मिल सके।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 858