रायगढ़, 20 अगस्त। कलेक्टर श्री भीम सिंह को कल श्री सीताराम देवांगन ने उनके कक्ष में जाकर ईको फ्रेडली गणेश की प्रतिमा भेंट की। कलेक्टर श्री सिंह ने सीताराम देवांगन को ईको फ्रेडली, पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त भगवान गणेश की मूर्ति बनाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीताराम से मिट्टी व कागज से मिक्स बने गणेश की मूर्ति बनाने की विधि के बारे में विस्तार से जाना।
रायगढ़ शहर के पैलेस रोड निवासी शिक्षक एवं मूर्तिकार सीताराम देवांगन ने बताया कि मिट्टी व कागज से बने भगवान गणेश की मूर्ति ईको फ्रेडली एवं पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त है। जो कि वजन में हल्का है और पानी में आसानी से घुल जाएगा। मूर्ति की मजबूती अन्य मूर्तियों से अधिक है तथा खंडित होने का डर नहीं है। साथ ही मूर्ति की खुबसूरती के लिए इसमें डॉयमंड वर्क किया गया है। इस मूर्ति को महिलाएं तथा बच्चे भी आसानी से उठा सकेंगे एवं विसर्जन कर सकेंगे। सीताराम ने बताया कि पहले पेपर को भीगा कर उसमें लगे स्याही को अलग किया गया तथा उसमें खाने का गोंद एवं मिट्टी मिक्स किया गया, जिसे विजर्सन के पश्चात मछली उसे खा सकता है और कही भी किसी प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा। कोई भी श्रद्धालु अगर मिट्टी व कागज से बने ईको फ्रेडली गणेश की मूर्ति लेना चाहते है तो वे राजा फैंसी स्टोर नया गंज कोष्टापारा, रायगढ़ अथवा मोबा.98278-71634 एवं 70009-64286 में संपर्क कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि मूर्तिकार गणेश की मनमोहक मूर्ति बनाने के लिए रसायनिक रंगों और प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग करते थे। जिससे पर्यावरणीय खतरा बना रहता था और नदियों एवं तालाबों में विसर्जन होने के पश्चात पानी भी दूषित हो जाता था। जिसके कारण मछलियां भी मरती थी। राज्य सरकार द्वारा ऐसी मूर्तियों को रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए है। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तरीके से त्योहार मनाने की आवश्यकता को बढ़ावा दे रहे हैं।