बीआरसी भवन सारंगढ़ में दिव्यांग बच्चों के थेरेपी संबंधी कार्यशाला आयोजित
रायगढ़, 19 अगस्त2021/ राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ (समग्र शिक्षा)अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य के निर्देशन एवं डीएमसी श्री आर.के.देवांगन के मार्गदर्शन में गत दिवस बीआरसी भवन सारंगढ़ में 15 दिव्यांग बच्चों के थेरेपी संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.खुशबू साहू एवं डॉ.प्रतिमा गबेल के समक्ष विकासखण्ड सारंगढ़ के 15 दिव्यांग छात्र-छात्रायें पालक के साथ उपस्थित होकर थेरेपी संबंधी कार्य कुशलता पूर्वक सीखकर थेरेपी कार्य किए। डॉ.द्वारा विशेष रूचि लेकर समस्त बच्चों को पृथक-पृथक थेरेपी दिया जाकर पालकों को घर में थेरेपी करने के लिए सिखाया गया। इस कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चों को बहुत ही लाभ हो रहा है। इस मौके पर सहायक परियोजना समन्वयक श्री भुनेश्वर पटेल, समावेशी शाखा प्रभारी श्री भूपेन्द्र पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन.सिंह, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुर्रे, बीआरसीसी श्री शोभाराम पटेल एवं बीआरपी श्री अशोक निराला, सीएसी शिक्षक व पालकगण, समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।