जिला संघर्ष समिति के साथ जिला निर्माण में भी आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण – उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़ न्यूज़ / सारंगढ़ जिला निर्माण के बाद जहां महारैली के द्वारा सीएम भूपेश बघेल और उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक जी का आभार प्रदर्शन किया गया वहीं हर वर्ग अपने अपने तरीके से श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक जी एवं जिला अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान कर रहा है। उसी तर्ज पर सारंगढ़ राइस मिल एसोसिएशन में विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान कार्यक्रम स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित किया। उक्त अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने आगंतुक सभी अतिथियों का अभिवादन कर उन्हें सम्मान दिया और उन्होंने कहा कि आप सब की प्रबल इच्छा शक्ति थी कि भूपेश सरकार ने सारंगढ़ को जिला बनाया। जिला निर्माण संघर्ष समिति के योगदान के साथ-साथ आप सभी के कार्यकाल में जिला निर्माण होना हमेशा से स्मरणीय रहेगा। राइस मिल एसोसिएशन ने सारंगढ़ जिला निर्माण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े समस्त वरिष्ठ कॉन्ग्रेस जन के साथ जिला संघर्ष समिति सारंगढ़ के समस्त आवाम एवं कांग्रेस परिवार का आभार जताया। राइस मिल एसोसिएशन का अभिवादन स्वीकार करते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आप लोगों का हर कार्यक्रमों में अभूतपूर्व सहयोग रहता है चाहे वह राष्ट्रीय पर्व हो या फिर चाहे सामाजिक कार्यक्रम या फिर विपदा की घड़ी, सभी अवसरों में आप लोगों ने हमेशा शासन – प्रशासन का सहयोग किया है जिला निर्माण में राइसमिल एसोसिएशन से जुड़े खासकर जिनमें मारवाड़ी युवा मंच ने हिस्सा लिया था जो जिला संघर्ष समिति के आयोजनों में उक्त आंदोलन में शामिल रहे थे, जिला निर्माण में आप सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए मैं आपकी आभारी हूं। आप सब की मांग आपका हक और आपकी प्रबल इच्छा शक्ति से जिला का निर्माण हो पाया है, श्रीमती पदमा घनश्याम राज्य मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन ने कहा आपके द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम के लिए मैं बधाई देती हूं यह हमारे लिए स्मरनीय होगा। अरुण मालाकार ने कहा जिला निर्माण में सारंगढ़ की हर जनता की भागीदारी है भूपेश सरकार ने सारंगढ़ की जनता की मांग और लंबे इंतजार को देखते हुए सारंगढ़ विधायक की बड़ी मांग को पूरा किया है, आपने मुझे और कांग्रेस परिवार को सम्मानित किया पूरा कांग्रेस परिवार आप सभी का आभारी है। उक्त अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन से मनोज बंसल राजू केसरवानी विवेक नीटू अग्रवाल रामगोपाल साहू अजेश अग्रवाल मोंटी केजरीवाल राजकुमार केशरवानी मनोज केजरीवाल संतोष अग्रवाल बसंत शर्मा नवीन केजरीवाल हनुमान सुल्तानिया अभिषेक केजरीवाल विनोद अग्रवाल देवेंद्र जी मकरंम जायसवाल कृष्ना यादव बाबूलाल अग्रवाल नरेश अग्रवाल पवन अग्रवाल आदि ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट की और उनका आभार जताया। उक्त अवसर पर श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य रामअवतार अग्रवाल परमानंद पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी विधान सभा बूथ संयोजक संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष खेमराज पटेल मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता राजेश आनंद प्रदेश संयोजक महिला सेवा दल घनश्याम मनहर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, विष्णु चंद्रा महामंत्री, पवन अग्रवाल नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा किसान कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पटेल जेल सम दर्शक नंद किशोर गोयल श्रीमती सरिता गोपाल अजय बंजारे महेंद्र गुप्ता बबलू बहीदार शुभम बाजपेई राजकमल अग्रवाल सतीश श्रीवास आदि वरिष्ठ कांग्रेसी का सम्मान हुआ।