राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के लिए मिल का पत्थर-उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी के पुण्य तिथि शहादत दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके त्याग तपस्या और बलिदान को याद कर उन्हें आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्ट्या की जनक बताया और कहा कि आज देश राजीव गांधी जी के सपनों के विपरीत दिशा में जा रही और सुरक्षित हाथों से फिसल चुकी है मैं आज के युवा वर्ग व किसान भाइयों को बताना चाहूंगी कि देश को सही दिशा में ले जाने हम सब को मिलकर केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है और राजीव गांधी जी के सपनों के भारत को साकार करने कार्य करने की जरूरत है आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 22 लाख किसानों को खरीफ सीजन 2020-21 की पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की कृषि आदान सहायता राशि (इनपुट सब्सिडी) का अंतरण उनके बैंक खातों में डालकर प्रदेश सरकार ने इतिहास रचा है जो किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी जिससे प्रदेश के किसान खुशहाल व समृद्ध हो रहे है।मैं समस्त किसान भाइयों को बधाई देती हूँ साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व मन्त्रिमण्डल को साधुवाद ज्ञापित करती हूं कि इस कोरोना के आपदा काल में भी किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कर चल रही है और उनके मेहनत के फल को निश्चित समय में दे रही है।