लाकडाऊन का उल्लंघन कर रहे ब्यापारी पर आज सारंगढ टीआई ने की कार्यवाही

सारंगढ।आज सारंगढ टीआई सबेरे से ही अपने टीम जिसमे प्रधान आरक्ष अरजून पटेल ,टीका राम ,आरक्षकश्याम प्रधान के साथ गश्त पर निकले जहां अनावश्यक घूम रहे एवं लाकडाऊन का उल्लंघन कर रहे लोगों को जम कर सबक सिखाई।आज कोरोना महामारी से जहां हर ब्यक्ति असुरक्षित है फिर भी आम नागरिक हो या ब्यापारी इस महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं।नागरिक हो या ब्यापारी कोविड गाईड लाईन का पालन करने मे लापरवाही बरत रहे हैं ऐसे ही लोगों को आज टीआई गौरीशंकर दुबे ने सबक सिखाते हुए नगर के प्रतापगंज के गल्ला किराना ब्यापारी पवन पिता राधेश्याम अग्रवाल जै कि सबेरे 5-6बजे के आसपास दुकान खोलकर समान बेच रहा था जहां पुलिस की टीम पहूंचने पर खरीददार भाग खड़े हुए।पुलिस उक्त गल्ला किराना ब्यापारी के खिलाफ अ .क्र. 269/21 धारा 269,270 ता .हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855