पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को जिला कांग्रेस ग्रामीण ने दी श्रद्धांजलि
जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने ब्लॉक और नगर अध्यक्ष के साथ मास्क सेनीटायजर का किया वितरण
सारंगढ़ न्यूज़ / भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यलय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्रदेश कांग्रेस के निर्देश के बाद 21 मई को प्रथम दिवस अरुण मालाकार ने सुरक्षा कवच मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया।
आधुनिक भारत के निर्माता सूचना क्रांति के अग्रदूत पंचायती राज द्वारा ग्रामीण सशक्तिकरण के जनक ,18 वर्ष की आयु में युवाओं को मतदान के अधिकार दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार जी की आगवाई में सारंगढ़ कांग्रेस कार्यलय में श्रद्धाजलि अर्पित की गई व सारंगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा मॉस्क व साबुन का वितरण किया गया। सारंगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग के एडवाइजरी का पालन करते हुए लोगों के बीच पहुंचकर सुरक्षा कवच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किए। जिसमें मुख्यरूप से रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी से रविन्द्र नंदे जी, अशोक अग्रवाल लेफ्टि, गोपाल केडिया, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष धीरज यादव, विक्रांत थवाईत, भूपेंद्र ठाकुर, राजकमल गोलू अग्रवाल युंका जिला महासचिव, विस अध्यक्ष युवा कांग्रेस महेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष राम सिंह ठाकुर, धीरज बहीदार महासचिव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई, बाबू यादव, विनोद मल्होत्रा, विजय, शहर अध्यक्ष एन एस यू आई बाबू स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, चारु शर्मा, योगेश मनहर, विशाल आंनद, मीडिया प्रभारी मिलन दास महंत जी आदि कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम में अपनी अलग-अलग उपस्थिति दी।