भाजपा नेता व पत्रकार रंजीत सिंह ठाकुर के निधन से समूचे शहर व पत्रकार जगत मे शोक की लहर

सारंगढ़ । स्थानीय नगर के युवा शिरोमणि , भाजपा के वरिष्ठ नेता और पत्रकार , समाजसेवी , प्रखर वक्ता , स्पष्टवादी, ईमानदार और सच्चाई का मिशाल कहलाने वाले रंजीत सिंह ठाकुर कोरोना के कुर हाथों से नहीं बच सकें । सप्ताह भर पूर्व कोरोना पॉजिटिव हुए थे , और घर में ही अपना इलाज करवा रहे थे । ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती किया गया । जहां की अव्यवस्था को देख मेडिकल कॉलेज स्टाफ से भी बहस किए । शुक्रवार देर रात उनका निधन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया । जिसकी जानकारी शनिवार को अलसुबह सारंगढ़ वासियों को मिली ।

विदित हो कि – रंजीत सिंह ठाकुर की मौत की खबर से शहर स्तब्ध हो गई । चारों तरफ सन्नाटा पसर गया , मानो शहर को सांप सूंघ गया हो । वैसे ही हृदय विदारक घटना पवन केजरीवाल के चले जाने से हुई थी । स्वर्गीय रंजीत सिंह ठाकुर को चाहने वालों ने व्हाट्सएप , फेसबुक में अपना भाव प्रकट करते रहे । भाजपा के युवा नेता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि – आप का इस तरह चले जाना मेरे लिए और सारंगढ़ के लिए आश्चर्यजनक है । भैया मैंने कभी नहीं सोचा था कि – आप हम सबको छोड़कर चले जाओगे । युवाओं के दिलों में राज करने वाले , हम सबके प्यारे भैया रंजीत सिंह ठाकुर को विनम्र श्रद्धांजलि । संजय थवाईत ने कहा कि – विधि नियंता के निर्णय से स्तब्ध हूं । भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें । पत्रकार मयुरेश केशरबानी ने कहा स्वर्गीय रंजीत सिंह ठाकुर सही को सही गलत को गलत कहने वाले स्पष्ट वादी नेता थे । जनहित के मुद्दों पर आगे खड़े रहने वाले नेता थे ।

ज्ञातव्य हो कि – पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर , भरत अग्रवाल ,ओमकार केशरबानी , गोपेश रंजन द्विवेदी , मिलाप बरेठा ,गोल्डी नायक , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी , प्रकाश चौधरी और अन्य अधिवक्ता व पत्रकार सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कियें । इस दरमियान ओमकार केशरबानी ने कहा कि – चाहे सारंगढ़ जिला का मामला हो , विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले , शराब माफिया से टक्कर लेने वाले और साहू धर्मशाला के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले वाले नेता थे रंजीत सिंह ठाकुर । इस दुख की घड़ी में भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे ,और परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855