पुलिस अधीक्षक ने किए सारंगढ़ क्षेत्र का औचक निरक्षण

● इंटर डिस्ट्रिक बार्डर पर बने चेक पोस्ट के निरीक्षण पर एसपी रायगढ़

● बगैर जांच व ई-पास के वाहनों को जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं, चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को दिये निर्देश……

● सारंगढ़, केडार, कोसीर, कनकबीरा में लॉकडाउन की देखें व्यवस्था…..

● बिना मास्क व अनावश्यक बाहर निकलने लोगों पर और अधिक कार्यवाही के दिए निर्देश……
रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सारंगढ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किए ।दोपहर सारंगढ़ पहुंचकर थाना प्रभारी सारंगढ़ के साथ नगर भ्रमण कर चौंक-चौराहों में लगी पुलिस व्यवस्था देखे, इस दौरान जवानों को स्वयं सुरक्षा के उपाय को अपनाने व मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए, उन्होंने बगैर मास्क पर सख्ती से कार्यवाही करने को कहा गया है । भ्रमण दौरान मीडियासाथियों से रूबरू होकर बताये कि जिले से लगने वाले इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक बार्डर पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण उनके द्वारा किया जा रहा है । संक्रमण की चैन को तोड़ने लगाये गये लॉकडाउन का पालन कराने जिले के सभी तहसील, विकासखंडों में पुलिस व्यवस्था लगाई गई है, प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार जिला पुलिस के साथ नगर पंचायत, राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रमुख बेरियर, चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हैं, सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करावें, बिना मास्क व अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों पर अधिक से अधिक कार्यवाही हो । उन्होंने बताया कि सारंगढ़ में 06 तथा केडार में 05 व्यक्तियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने एफआईआर भी दर्ज किया गया है । उनके द्वारा सारंगढ़ थाना प्रभारी को आगे भी इसी प्रकार सख्ती बरतने के निर्देश दिये और लगातार बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही करने कहा गया । सारंगढ़ के बाद केडार थानाक्षेत्र का भ्रमण करते हुये थाना कोसीर अन्तर्गत जिला बलौदाबाजार से लगने वाली ग्राम परसदा (बड़े) पर बने अंतरजिला बॉर्डर में लगे कर्मचारियों को बगैर ई-पास के किसी भी वाहनों को आने की अनुमति नहीं देने निर्देशित किये तथा कोसीर प्रभारी को गांव में खुले दुकान एवं बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्यवाही का निर्देश दिये । कोसीर के बाद पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ पुलिस चौकी कनकबीरा क्षेत्र अन्तर्गत जिला महासमुंद से लगने वाले बार्डर पर बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किये । चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों को किसी भी वाहन को बगैर जांच किये व ई-पास देखे जिले में प्रवेश नहीं देने का निर्देश दिये । उनके द्वारा चौकी प्रभारी कनकबीरा को लगातार मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया गया है ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855