इलाज के अभाव और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से रंजीत ठाकुर की हुई मौत….नगर मे यह चर्चा जोरों पर

सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भाजपा नेता रंजीत सिंह ठाकुर की बीते रात कोरोना के संक्रमण से मृत्यु हो गई थी उसकी मृत्यु के बाद सारंगढ़ नगर में और पत्रकार जगत में अब यह चर्चा जोरों पर है कि रंजीत सिंह ठाकुर की मृत्यु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और सही समय में उपचार उपलब्ध नही कराने के कारण हुई है यह खबर फैलते ही सारंगढ़ नगर के पत्रकारों ने एवं आम नागरिकों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। हालांकि शासन और प्रशासन रोज-रोज नए-नए दावे कर रही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था और बेहतर सुविधा दिए जा रहे हैं लेकिन आज सारंगढ़ का एक होनहार व्यक्ति की मौत आज शासन और प्रशासन के समस्त दावे की पोल खोल रही है मृतक ने अस्पताल के वार्ड में उपस्थित अटेंडर को निवेदन भी किया है लेकिन उसके निवेदन का उस अटेंडर के प्रति कोई भी असर नहीं हुआ और जाहिर है कि पत्रकार उपचार के अभाव में तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी मृतक ने मृत्यु के पहले सोशल मीडिया में और अपने दोस्तों को फोन करके मेडिकल कॉलेज की सारी अव्यवस्थाओं के बारे में बताई थी फोन में अपने साथी को कहा है की मुझे कमजोरी बहुत ज्यादा है 5 कदम चल भी नहीं पा रहा हूं सांस लेने में दिक्कत हो रही है मेरा कोई इलाज करो कम से कम ड्रिप ही चढ़ा दो लेकिन वहां के अटेंडर केवल एक ही शब्द बोलते थे कि हमारे पास कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है कलेक्टर ने हम लोगों को सप्लाई ही नहीं दिया है मृतक कहता रहा कि अगर यहां दवाई उपलब्ध नहीं है तो लिख दीजिए मैं बाहर से दवाई की व्यवस्था कर लूंगा
लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी नतीजा यह हुआ की सारंगढ़ का यह होनहार व्यक्ति कोराना का ग्राश बन गया यह बात मृतक पत्रकार भाजपा नेता रंजीत सिंह ठाकुर ने फोन पर अपने कुछ साथियों से बताई है उनमें से एक पत्रकार साथी ने उसकी बात को रिकॉर्डिंग करके रखा था और व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान अपने साथियों से सारी अपनी आपबीती सुनाई थी।
ज्ञात हो के मृतक रणजीत सिंह ठाकुर कोरोनावायरस आने के बाद करीब 5 दिन होम आइसोलेशन में था उसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसको रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था।
** नगर एवं पत्रकार जगत स्तब्ध**
—––—————————————
सा सारंगढ़ में जैसे ही रंजीत ठाकुर की मृत्यु की खबर आई ऐसा लगा जैसे सारंगढ़ स्तब्ध हो गया पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई सारा पत्रकार जगत स्तब्ध रह गया ज्ञात हो कि मृतक कोई भी सामाजिक कार्य में नगर के हित में के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करता था और और इन्हीं कारणों से वह सबके बीच में प्रिय था। नगर के सभी पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर भरत अग्रवाल गोल्डी नायक ओंकार केसरवानी मिलाप बरेठा गोविंद बरेठा रामकिशोर दुबे रवि तिवारी राज मणी केशरवानी के साथ नगर के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी प्रकाश चौधरी अनुरोध पटेल और और पूरा भाजपा परिवार ने आज रंजीत सिंह ठाकुर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855