महाशिवरात्रि के इस महान धार्मिक अवसर पर आज नगर एवं अंचल के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता सवेरे से लेकर शाम तक लगा रहा सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही लगी हुई थी इसके पूर्व सभी धार्मिक पर्वों पर कोरोना का भय लोगों को पर्व मनाने नहीं दिया था चाहे वह गणेश उत्सव दुर्गोत्सव
दशहरा हो दिवाली हो किसी भी पर्व को लोगों ने कोरोना के दहशत के कारण नहीं मना पाये थे लेकिन आज महाशिवरात्रि के इस महान धार्मिक पर्व के अवसर पर लोगों ने बड़े उत्साह श्रद्धा और उमंग के साथ हिस्सा लिया सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गई वही आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर कई जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है ।कई जगह भगवान भोलेनाथ के प्रिय प्रसाद भांग बांटी गई।