सारंगढ़ पुलिस को मिली सफलता
सारंगढ । स्थानीय नगर में जिला पुलिस उप कप्तान श्री वर्मा जी के द्वारा अपहरण बनाम मर्डर केस का खुलासा नगर के थाना परिसर में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष कार्यालय समय 11:15 बजे कियें । उन्होंने बताया कि – पुलिस को चकमा देने के लिए उसके दोस्त के द्वारा ही रेजर पत्ती से उसकी हत्या कर सुनसान क्षेत्र में पैरा से ढक दिया था , और पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस के साथ ही 2 दिन साथ में रहा और अपहरण होने की जानकारी बार-बार देता रहा । दुर्भाग्य था कि – हत्यारा पुलिस के साथ है और पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी । लेकिन क्राइम ब्रांच , साइबर सेल और विभिन्न थानेदारों के द्वारा घटना की बारीकियों को ध्यान में रखा गया । सीसीटीवी के फुटेज को लेकर जांच की कड़ी आगे बढ़ी और घटना की सम्यक जानकारी मोबाइल ट्रेस करने से पता चला की आरोपी उसका दोस्त चवन खुटे ही हैं । आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर थाना सारंगढ़ लेकर आयी । पुलिस उप कप्तान ने बताया कि – आरोपी के पास से गला रेतने के प्रयोग में लायीं गई रेजर पत्ती , मोबाइल , शराब की खाली शीशी जप्त की गई ।
अनुविभाग के कोसीर थाना के उचभिठ्ठी से रहस्यमयी ढंग से गायब नाबालिग युवक लक्षेन्द्र खूंटे उर्फ़ लक्की के गायब होने के रहस्य पर से पुलिस की पतासाजी से पर्दा उठ गया है जिसमें उसके करीबी दोस्त चवन खूंटे ने ही उसकी हत्या की थी । नाबालिग की लगभग छह-सात दिन पुरानी लाश गाँव से तीन किमी दूर सुनसान खार से बरामद हुई है । दोनों ने 10 मार्च की शाम शराब-पार्टी की। उसके बाद पुराने पैसे के उधार व अन्य चीज को लेकर हुआ था विवाद, जिसके दौरान झूमा-झटकी के बाद किसी धारदार नुकीली चीज से उस पर वार किया इस दौरान मृत्यु हो जाने पर पकड़े जाने के डर से उसकी बॉडी को छुपाने के लिए सुनसान जगह पर फेंका। नाबालिग युवक ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कर्जें में था और आरोपी से उधार लिया था।
अगले दिन पुलिस के पास रिपोर्ट होने के बाद खोज-बीन शुरू होने पर पुलिस को बरगलाने के लिए, अपहरण की कहानी बनाने हेतु नाबालिग के मोबाइल से ही पैसा की मांग का मैसेज आरोपी ने खुद अपने मोबाइल और युवक के पिता को भेजा। ताकि पुलिस का ध्यान उस पर न जा अन्य लोगों की खोज में लगे। साथ ही पुलिस के साथ अगले दो दिनों तक खोजने में सहयोग का नाटक किया। गायब होने के दिन आरोपी के साथ एक ग्रामीण ने कंही जाते देखा था। साथ ही प्राप्त एक सीसीटीवी में आरोपी के साथ नाबालिग के साथ का एक जगह का वीडियो भी प्राप्त हुआ हैं इसी आधार पर पुलिस नतीजे पर पहुंच पायी है । इस केस में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे व पुलिस टीम ने उक्त रहस्य मयी मामले को हल करने में सफलता पायी ।