अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर लेन्ध्रा और छिंद में अनिका भारद्वाज ने की शिरकत
अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहान समिति के क्लस्टर लेन्ध्रा और छिंद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महिलाओं द्वारा किया गया जहाँ मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ने पहुँचकर महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी एक नारी हूँ और आपके द्वारा ही चुनी गई हूं साथ ही कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से गांव गांव के महिला को स्वालंबी बनने के अवसर भूपेश बघेल जी द्वारा किया जा रहा है और अंत में अनिका भारद्वाज ने कहा “कोमल है कमजोर नहीं सत्य का नाम ही नारी है, जग में जीवन देने वाली मौत भी इससे हारी है” ये लाइन ने सभी महिलाओं को प्रेरित किया और साथ में लेन्ध्रा की सरपंच शशि संतोष टंडन,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति बिनोद भारद्वाज, संतोष टंडन,लल्लू निषाद, डी पी एम फिरोज खान,ए डी ओ द्वय श्याम बंधु पटेल,संजू पटेल,भोला पटेल,फुलमत कोशले, आशा साहू,कविता भारद्वाज,नंदनी तिवारी,मंजू रात्रे,दीपक कुर्रे,राधिका भारद्वाज, रश्मि,चंद्रकला रात्रे,केशरी पटेल इत्यादि दोनों स्थानों पर महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिए।