ग्राम तमोरा के राम कुमार दीवान के सुपुत्र शुभम कुमार दीवान का एकलब्य स्कुल के लिए चयन हुआ है ।शुभम वर्तमान मे सरस्वति शिशु मंदिर महासमुंद मे कक्षा छठवीं मे अध्ययनरत है।शुभम की इस सफलता से स्कूल के साथ गांव मे भी हर्ष ब्याप्त है। उनको उनके पालक श्री रामकुमार दीवान भुनेश्वरी दीवान, शिक्षक,कंवर समाज तमोरा सर्कल और उनके परिवार के लोगों ने से ढेरों शुभकामनाएं दी तथा इसी तरह आगे बढ़े यही सब की आशिर्वाद लोगों ने शुभम कुमार को दिया।बहुत-बहुत बधाई|