4मार्च को रिटायरमेंट है,जो लिखना है लिखो,बाद मे मै डंडे से ठोकूंगा…रेंजर गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़

सारंगढ क्षेत्र में हाथियों का आतंग बढ़ता जा रहा है और इधर रेंजर साहब शराब पीकर पत्रकारो को धमकी दे रहे है
सारंगढ़:- हाथियों का आतंग इधर बढ़ता ही जा रहा है ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त होते जा रहा है ग्रामीण व्यक्ति घर से निकल नही पा रहे है 4 दिनों में लगातार हाथियों ने 2 लोगो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया! इस बीच मे ग्रामीणों का हौसला जिस विभाग में टिके हुए है वही खुद अपनी खयाल नही रख पा रहे शासन ने जिसे लोगो के जान को बचाने की जिम्मेदारी सौपी ओ अधिकारी शराब पीने में फुर्सत नही है। सारंगढ गोमर्डा अभ्यारण्य के रेंजर अजितराम सिदार कटेली गांव के पास बैठकर शराब पीते हुए दिखे रेंजर साहब की बातें कॉल रेकॉर्डिंन में सुन सकते है जिस सम्बन्ध में सारंगढ जोहार छत्तीसगढ़ के पत्रकार दिनेश जोल्हे ने जब दूरभाष के माध्यम से वर्जन लेना चाहा तो रेंजर साहब का कहना था की –मैं शराब बिना पिये नही रह सकता मेरा 4 मार्च को रिटायर्ड होने वाला हु जो छापना है छाप दो मेरा क्या कर लोगे तुमलोग जो छापना है छाप दो और तुमलोगो को डंडा में ढोंकूँगा!

ऐसे शब्दों से रेंजर साहब पेश आ रहे है बताये भला कलेक्टर साहब और dfo साहब ऐसे अधिकारी को वन्य अभ्यारण की जिम्मेदारी सौपे है। अब ये शराबी बाबू अपनी सुरक्षा नही कर सकते ये हाथी से लोगो को क्या बचाएंगे अब देखना लाजिमी होगा की शराबी रेंजर के ऊपर कार्यवाही होती है या अभयदान मिलता है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855