ग्राम गुढ़ियारी हाथी का आतंक एक आदमी को रौंदकर मार डाला
सारंगढ़ नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम गुढ़ियारी जहां एक एक मादा हाथी अपने बच्चों के समेत घुस आई जोकि ग्राम दलाल लेंधरा और गुड़ हरि के खार के अंदर घूम रही थी इसी सिलसिले में ग्राम गुढ़ियारी के तालाब और ग्राम कुधरी के बीच में जब वह हथिनि विचरण कर रही थी इसी बीच कौतूहल वस गांव के कुछ लोग हाथी को देखने के लिए खार के अंदर निकल गए हाथी के पीछे पीछे ग्राम गुढ़ियारी और कुधरी के बीच के खार में अचानक वह हथिनिक्ष पलटी और एक युवक जो के ग्राम गुढ़ियारी के उपसरपंच का एकमात्र बेटा था उसको पकड़ लिया और पटक पटक कर वहीं पर मार डाला शव के दो टुकड़े हथिनि ने कर डाला मौके पर सारंगढ़ टी आई गौरी शंकर दुबे पहुंच कर शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही वह हथिनि अपने बच्चे से बिछड़ कर ग्राम गुढ़ियारी दलाल और कुधरी के खार में पागलों की तरह भटक रही है ।