विधायक उत्तरी जांगड़े व सी0एम0ओ ने कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

विधायक सारंगढ

विधायक उत्तरी जांगड़े व सी0एम0ओ ने कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े व जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एस0एन0केसरी ने आज कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर व्यवस्था दुरुस्त करने लम्बी चर्चा की उल्लेखनीय हो कि 1 माह पूर्व जिला कलेक्टर का कोसीर दौरा हुआ था उन्होंने कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेकर व्यवस्था सुधारने व 10 बिस्तर अस्पताल सहित एम0बी0बी0एस0डॉक्टर व मर्चुरी कक्ष के लिए प्रपोजल मंगाया था लेकिन आज तक निर्देश का अमल नही होने पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने स्वास्थ्य अधिकारियों को पुनः मौखिक रूप से चर्चा कर व्यवस्था सुधारने निर्देश दिए थे लेकिन कोरोना के कारण 10 बिस्तर अस्पताल प्रारंभ नही होने व डॉक्टर की व्यवस्था होने में विलम्ब होने का हवाला स्वास्थ्य विभाग दे रहा था जिसे लेकर आज विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोसीर में किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही है जिसे जल्द सुधारा जाए ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगातार नए कदम उठा रही है ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले कोसीर क्षेत्र की बड़ी आबादी को जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय लम्बी दूरी तय कर छोटे से छोटे ईलाज के लिए जाना पड़ता है जिससे कई प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ता है उन्होंने सी0एम0ओ0 व प्रभारी बी0एम0ओ0 सारंगढ़ को जल्द व्यवस्था सुधारने कहा जिस पर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बी0एम0ओ को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर 10 बिस्तर अस्पताल की व्यवस्था के लिए जरूरी सामग्री,1 एम0बी0बी0एस डॉक्टर को कोसीर में सप्ताह के 2 दिन बैठने के साथ ही लैब टेक्नीशियन की तत्काल व्यवस्था करने कहा एवम मर्चुरी कक्ष के लिए प्रपोजल बनाकर भेजने कहा आगे उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे ने कहा कि कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 15 साल से एम0बी0बी0एस0डॉक्टर विहीन है जो विडम्बना है 50 से 60 हजार आबादी के लिए 1 अनुभवी डॉक्टर की व्यवस्था नही होना अपने आप मे प्रश्न है जिस पर सी0एम0ओ0ने खेद प्रकट करते हुए व्यवस्था जल्द सुधारने आश्वस्त किया और 10 बिस्तर संचालन के लिए बने भवन का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार के लिये निर्देश दिए इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,डॉ टी0के0टोन्डर रायगढ़,सारंगढ़ प्रभारी बी0एम0ओ0डॉ बी0पी0साय,डॉ आर0एल0सिदार बी0पी0एम0के0पी0
जायसवाल,कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी वसीम खान,सेक्टर पर्यवेक्षक जी0एल0बौद्ध, कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी अनुज कठौतिया,वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,पत्रकार श्याम पटेल,गुलशन लहरे,सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855