अबोध बालिकाओं को निवस्त्र करा ओछे कार्य करने वाले शिक्षक गिरफ्तार
सारंगढ़ । स्थानीय नगर के वार्ड क्रमांक 11 तुर्की तालाब पार देवाँगन गली में रहने वाले शिक्षक राजेंद्र देवाँगन द्वारा अपनी ही पड़ोस के 5 साल से 7 साल की बालिकाओं का कपड़े उतरवा, स्वयं अपने कपड़े उतार घिनौनी हरकत करने के कारण उन 6 बालिकाओं के माता-पिता द्वारा आरोपी शिक्षक राजेंद्र देवाँगन पिता भरत लाल देवाँगन उम्र 37 वर्ष के खिलाफ थाना पहुंच आवेदन दियें । बालिकाओं की ओर से उनके पिता ने बताया कि – आरोपी राजेंद्र देवांगन अपने घर के ऊपर कमरे में ले बालिकाओं को ले जाकर स्वयं निर्वस्त्र हो , बच्चियों को निर्वस्त्र कर , उनके गुप्तांग में छेड़छाड़ करता था । साथ ही साथ अपने गुप्तांग को इन बालिकाओं के हाथ में रख देता था । प्रार्थियों ने थानेदार आशीष वासनिक से निवेदन कियें कि – समाज के ऐसे वहशी दरिंदे को तत्काल गिरफ्तार करें । बच्चों के अभिभावकों के बात को ध्यान में रखते हुऐ । थानेदार आशीष वासनिक ने तत्काल पुलिस भेज आरोपी को फरार होने से पहले पकड़कर थाना लेकर आयें । अपराध क्रमांक 757/2020 के तहत आरोपी राजेंद्र देवाँगन पर धारा 354 (क) , 376, 511 ता.हि .व पास्को एक्ट 8/12 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनाँक 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।