अबोध बालिकाओं को निवस्त्र करा ओछे कार्य करने वाले शिक्षक गिरफ्तार

अबोध बालिकाओं को निवस्त्र करा ओछे कार्य करने वाले शिक्षक गिरफ्तार

सारंगढ़ । स्थानीय नगर के वार्ड क्रमांक 11 तुर्की तालाब पार देवाँगन गली में रहने वाले शिक्षक राजेंद्र देवाँगन द्वारा अपनी ही पड़ोस के 5 साल से 7 साल की बालिकाओं का कपड़े उतरवा, स्वयं अपने कपड़े उतार घिनौनी हरकत करने के कारण उन 6 बालिकाओं के माता-पिता द्वारा आरोपी शिक्षक राजेंद्र देवाँगन पिता भरत लाल देवाँगन उम्र 37 वर्ष के खिलाफ थाना पहुंच आवेदन दियें । बालिकाओं की ओर से उनके पिता ने बताया कि – आरोपी राजेंद्र देवांगन अपने घर के ऊपर कमरे में ले बालिकाओं को ले जाकर स्वयं निर्वस्त्र हो , बच्चियों को निर्वस्त्र कर , उनके गुप्तांग में छेड़छाड़ करता था । साथ ही साथ अपने गुप्तांग को इन बालिकाओं के हाथ में रख देता था । प्रार्थियों ने थानेदार आशीष वासनिक से निवेदन कियें कि – समाज के ऐसे वहशी दरिंदे को तत्काल गिरफ्तार करें । बच्चों के अभिभावकों के बात को ध्यान में रखते हुऐ । थानेदार आशीष वासनिक ने तत्काल पुलिस भेज आरोपी को फरार होने से पहले पकड़कर थाना लेकर आयें । अपराध क्रमांक 757/2020 के तहत आरोपी राजेंद्र देवाँगन पर धारा 354 (क) , 376, 511 ता.हि .व पास्को एक्ट 8/12 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनाँक 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855