बिना मास्क घूम रहे लोगोंको को टीआई ने दी समझाईस,
वही नाबालिग बाईक चालकों की भी ली गई खबर

बिना मास्क घूम रहे लोगोंको को टीआई ने दी समझाईस,
वही नाबालिग बाईक चालकों की भी ली गई खबर
सारंगढ़- आज आज पूरा देश कोरोना की कहर से जूझ रहा है कई जाने भी जा चुकी है, सरकार एवं प्रशासन बार-बार लोगों को संदेश दे रहे हैं कि बिना मास्क के घरों से न निकलें लेकिन सारंगढ़ में इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ता है सारंगढ पुलिस की टीम दीपावली की शाम से ही पूरे नगर मे गस्त किया वही विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को भी समझाइश देकर छोड़ दिया गया इसी क्रम में आज सारंगढ के नंदा चौक में सारंगढ टीआई आशिष वासनिक की टीम ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश दी और समझाइश देकर छोड़ा गया।


नाबालिक बाइक चालकों की ली गई खबर
इसी क्रम में आज नगर में कई बच्चे जो बाइक चला रहे थे उनको भी सारंगढ़ पुलिस की टीम द्वारा रोका गया एवं उनके पिता को बुलाकर उनको समझाइश दी गई ज्ञात हो की सारंगढ़ एवं अंचल कई बच्चे जिनकी उम्र आठ 10 साल की होगी फर्राटे के बाइक दौड़ाते नजर आते हैं वही यह आश्चर्य होता है कि उनके माता-पिता को इस बारे में उन्हें कोई चिंता नहीं रहती है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855