सारंगढ़ । स्थानीय नगर में नाम से बहुचर्चित थानेदार आशीष वासनिक द्वारा संवेदनशील पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर आमजन के दिलों में खुशियां और उनके घरों में सुख , समृद्धि का वास कराने , हर मोती पर उन सभी का राज हो ऐसै उत्कृष्ट भावों को लेकर गरीब बस्ती फुलझरिया पारा, चौहान पारा , घसिया पारा और महाविद्यालय के पीछे रहने वाले लोगों के घरों में दीप वितरित करवाए ।
इन पवित्र विचारों के साथ कि – मिटे दूरियां ऊंच-नीच का , अमीर गरीब का , दुनिया सारी आपकी पास हो । अंधेरे जीवन को उजाले की ओर ले जाने , उन गरीबों के मुरझाए चेहरों पर एक मुस्कान लाने , समाज के उन धरोहरों को संभालने , सहेजने और उनसे आशीष लेने के लिए थानेदार आशीष वासनिक दीपोत्सव के पावन पर्व पर उन गरीबों के घर घर जाकर दीपक का वितरण वासनिक और उनकी टीम कर रही है । आशीष वासनिक ने कहा कि – स्वभाव रखना हो तो उस दीपक की तरह रखो , जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देती है । जितनी गरीब की झोपड़ी में । दीपक वितरण करते हुए आशीष वासनिक ने कहा कि – दीपक के प्रकाश की तरह आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो । इसी कामना के साथ आप सबके घरों में जा – जाकर हम दीप ही नहीं अपितु दिल बांट रहे हैं । यह पूरा दृश्य भाव विह्लल करता हुआ दिखाई दे रहा था । शहर में पहले बार किसी पुलिस अधिकारी ने इन गरीबों के द्वार जाकर उन्हें दीपक का वितरण कर , अंधेरे से उजाले की ओर जाने का संदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं ।