विधायक उत्तरी जांगड़े व प्रकाश नायक की पहल से किसान पंजीयन तिथि बढ़ी
सारंगढ़।प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए जारी किसानों के पंजीयन के तिथि को बढ़ा कर किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है आज 10 नवंबर को पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र भुपेश बघेल ने किसानों के समस्या को ध्यान में रखते हुए 1 सप्ताह के लिए तिथि बढ़ाने अधिकारियों को निर्देश दी है ।उल्लेखनीय हो कि आज छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण उपाध्यक्ष रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,जिला कांग्रेस रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार ने मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुखिया से मिलकर किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया और धान खरीदी की लिए पंजीयन को तिथि बढ़ाने की मांग की जिस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है और कहा है कि अब एक भी किसानों को पंजीयन से वंचित नही होना पड़ेगा और राज्य सरकार किसानों के धान का एक एक दाना की खरीदी करेगी जब से प्रदेश में छत्तीसगढ़यी सरकार आई है तब से किसानों के उन्नति और हित मे लगातार फैसले ले रही है जिससे प्रदेश में किसान समृद्ध व खुशहाल है आज किसानों के धान खरीदी पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर मुख्यमंत्री जी ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार किसान गांव गरीब की सरकार है और आगे भी रहेगी मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के बाद लिए गए फैसले से किसानों में खुशी की लहर है साथ ही रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।