छ ग शासन के संसदीय सचिव विधि विधायी चन्द्रदेव राय आशीर्वाद लेने अदिवक्ता संघ सारंगढ अध्यक्ष विजय तिवारी के घर आधीरात पहुचे


सारंगढ
छ ग शासन के संसदीय सचिव विधि विधायी चन्द्रदेव राय अचानक आधीरात अदधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी के घर 1130 रात के करीब पहुच कर सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लिया ज्ञात हो कि श्री तिवारी जी एवम राय जी घनिष्ठ हैउनके साथ छ ग अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवम सारंगढ विधायक उतरी गनपत जांगड़े नगर पालिका बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका

विजय तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सारंगढ़

देवांगन भटगांव नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे भीउपस्थित रहे है मुलाकात के दौरान सारंगढ जिला निर्माण, कोरोना के कारण लॉक डाउन पर कोर्ट बन्द से अदिवक्ताओ को हुए नुकसान पर राहत राशि तथा सारंगढ में नोटरी के पद स्वीकृति के बाद भर्ती प्रकिया प्रारंभ करने की मांग रखी गई जिला के सम्बंध में सरसींवा भटगांव क्षेत्र लोगो को सहमत करने की स्वयं जिम्मेदारी ली तथा बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए द्वारिका देवांगन जी ने मौन सहमति दी अदिवक्ता के राहत राशि के सम्बंध में श्री राय जी बताया कि विधि मंत्री एवम महाधिवक्ता के मध्य बैठक होकर निर्णय ले लिया गया है शीघ्र राहत राशि आदिवक्ता ओ प्रदान किया जावेगा नोटरी के सम्बंध में भर्ती प्रकिया शीघ्र पूरी जावेगी कहा मुलाकात के दौरान अदिवक्ता दीपक तिवारी घनस्याम मनहर जी एवम पत्रकार नूतन थवाईत उपस्थित थे

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855