दीपावली, छठ, गुरूपर्व, नववर्ष एवं क्रिसमस पर पटाखा फोडऩे के लिये दो घंटे की अवधि निर्धारित
हरित पटाखे के विक्रय एवं उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

दीपावली, छठ, गुरूपर्व, नववर्ष एवं क्रिसमस पर पटाखा फोडऩे के लिये दो घंटे की अवधि निर्धारित
हरित पटाखे के विक्रय एवं उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
रायगढ़, 10 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के संबंध में आदेश जारी किये हैं। दीपावली, छठ, गुरूपर्व तथा नया वर्ष/क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर केवल हरित पटाखे ही विक्रय एवं उपयोग किये जाने एवं उक्त अवसरों पर पटाखों को फोडऩे की अवधि दो घंटे ही निर्धारित की गई है।
   हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष अथवा क्रिसमस पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी तरह पटाखों के उपयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लायसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग तथा निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लायसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे-फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।
    पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। वायु प्रदूषण बढऩे के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वायु प्रदूषण अधिक होने से कोविड-19 वायरस के रोगियों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश का राज्य में कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष /एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष) के रिक्त पदों की अंतिम मेरिट सूची जारी
रायगढ़, 10 नवम्बर 2020/ ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्राप्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष/एम.पी.डब्ल्यू. (पुरूष)के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र सूची में दावा-आपत्ति उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं अंतिम मेरिट सूची तथा चयन/प्रतीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईटwww.raigarh.gov.in तथा विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अपलोड किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये उक्त वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855