स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने किया रायगढ़ शहर के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रायगढ़ के इंदिरा नगर एवं जूटमिल क्षेत्र के गांधीनगर शहरी प्राथमिक केन्द्र सहित प्रदेश के 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डिजिटल शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश की राजधानी रायपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ किया।
रायगढ़ के इंदिरा नगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री जयंत ठेठवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से रायगढ़ शहर में दो स्वास्थ्य केन्द्रों के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त करते हुये रायगढ़ में 3 और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की मांग की।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ शहर में 2 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के शुभारंभ पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि रायगढ़ बड़ा शहर है यहां पर प्राथमिक क्षेत्र खोले जाने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शेख आरिफ, मेडिकल कालेज कमेटी के अशासकीय सदस्य शेख ताजीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 22 लाख रुपये की लागत से बाल कल्याण समिति का कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिये। बैठक में बाल गृह के पास खाली नजूल भूमि के आबंटन, बालगृह परिसर के पृथक भाग में एचआईव्ही पाजिटिव बच्चों को रखे जाने, बच्चों में नशे की लत छुड़ाने के लिये नशामुक्ति केन्द्र के संचालन, रिक्त पदों को भरे जाने संबंधी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने मई 2020 से जिले में संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को सही ढंग से शीघ्र चालू कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले अभियान के तहत भिक्षावृत्ति करने वाले बालकों के माता-पिता तथा अभिभावकों के विरूद्ध और बरमकेला क्षेत्र की बालिका को सागर (म.प्र.)से बरामदगी पर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की दो बालिकाओं और गर्भवती माता को पीलीभीत (उ.प्र.)से सुरक्षित रायगढ़ लाने के लिये पीलीभीत प्रशासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों के गठन हेतु संबंधित एसडीएम के माध्यम से कार्यवाही पूर्ण करने को कहा।
बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने विभागीय उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान महिला बाल विकास के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोविड-19 के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम में अभिषेक किण्डों की लगी ड्यूटी
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला कार्यालय संयुक्त भवन रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-19 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07762-222550 एवं 223750 है। जिले में नोवेल कोरोना वायरस के सक्रिय रहने के कारण उक्त कंट्रोल रूम में दूरभाष से प्राप्त सूचना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु श्री अभिषेक किण्डो, वरिष्ठ शोध सहायक, कार्यालय नगर एवं ग्राम निवेश रायगढ़ (मोबा.नं.7415197309)की ड्यूटी अस्थायी तौर पर एतद् द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त लगाई जाती है।
52 लाख रुपये की लागत से कन्या आश्रम गोढ़ी का किया जा रहा है कायाकल्प
मॉडल आश्रम के रूप में किया जा रहा है विकसित
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ तमनार विकासखंड के गोढ़ी में कन्या आश्रम को एक मॉडल आश्रम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिये कलेक्टर श्री भीम सिंह के पहल व मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि व मनरेगा के अंतर्गत 51 लाख 86 हजार रुपये की लागत से उन्नयन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी साथ रही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण तैयार करने की दिशा में यह मॉडल आश्रम तैयार किया जा रहा है। इसके लिए बिल्डिंग में सुधार के साथ ही मानसिक व शारीरिक दृष्टिकोण से उनके व्यक्तित्व विकास के लिए सुविधाएं यहां जुटायी जा रही हैं। यहां बच्चों के लिये कम्प्यूटर लैब, लाईब्रेरी, खेल-कूद के लिये व्यवस्थित मैदान के साथ बुनियादी सुविधाओं का स्तर बढ़ाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण कार्यों का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से किये गए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में लगने वाली सामग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। छत से पानी का सीपेज ना हो। बाथरूम साफ -सुथरे हों, इसके लिए अच्छी टायलिंग करें। ड्रेनेज सही तरीके से बनाये ताकि पानी का जमाव न हो। कमरों में अच्छी रंगाई-पुताई हो, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, बिजली की फिटिंग क्वालिटी भी बढिय़ा होनी चाहिए। वेंटिलेशन की भी अच्छी व्यवस्था हो। आलमारियों में एल्युमीनियम डोर्स लगाएं। खिड़कियों में मच्छर का नेट लगा हो। डाइनिंग स्पेस को बढ़ाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के लिए तैयार किये जा रहे लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब का भी जायजा लिया। लैब में तथा कमरों में फर्नीचर बच्चों की सुविधानुसार रखने के लिए कहा। खेल मैदान में बैडमिंटन के साथ वॉलीबॉल के ग्राउंड बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने गोढ़ी स्कूल में प्राइमरी स्तर तक के बच्चों के लिये अर्ली गे्रड लेशन के तहत तैयार किये गये बच्चों की लाईबे्ररी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाईब्रेरी निर्माण कार्य के प्रति संतोष जताते हुये वहां बच्चों की सुविधा के लिये पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम घरघोड़ा श्री अशोक मार्बल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व आश्रम स्टाफ उपस्थित रहे।
गौधन न्याय योजना का क्रियान्वयन देखने कलेक्टर श्री भीम सिंह पहुंचे लैलूंगा के गौठानों में
लैलूंगा शहरी गौठान व कोड़ासिया में देखा समूहों का काम
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह गौधन न्याय योजना का क्रियान्वयन देखने विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार व सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ लैलंूगा विकासखण्ड के गौठानों में पहुंचे। उन्होंने लैलूंगा के शहरी गौठान का निरीक्षण किया। यहां तैयार किये जा रहे वर्मी कंपोस्ट और गोबर के उत्पादों को उन्होंने देखा। उन्होंने पिट में गोबर सही समय में डालने के निर्देश दिये। वर्मी बेड की संख्या बढ़ाने के लिये 01 लाख रुपये देने की बात कही। साथ ही गोबर खरीदी के अनुसार वर्मी टांकों की संख्या बढ़ाने के लिये कम लागत वाले कच्चे स्ट्रक्चर जल्द तैयार करने कहा। खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी के लिये डाइजेस्टर डालने के लिये कहा। उन्होंने गौठान में पशुओं के लिये 6 माह का चारा और पीने के पानी के लिये कोठना बनवाने के लिये कहा। गौठान में पशुओं के शेड में आसानी से आने-जाने के लिये स्लोप बनवाने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने मणिकंचन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहांं महिलाओं द्वारा दीपावली के लिये तैयार किये जा रहे गोबर के दीयों की सराहना की। मणिकंचन केन्द्र को साफ-सुथरा रखने और कार्यरत महिलाओं के लिये बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करवाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिये। कचरा से इकट्ठा होने वाले प्लास्टिक व अन्य बिक्री लायक सामग्री का नियमित विक्रय करने के लिये भी उन्होंने कहा।
लैलंूगा के कोड़ासिया के मॉडल गौठान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तैयार वर्मी कम्पोस्ट के लैब टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट में यहां का वर्मी कम्पोस्ट स्टैण्डर्ड क्वालिटी का पाया गया है। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुये पिट में तैयार कंपोस्ट की पैकेजिंग कर बिक्री शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने गौठान में पोल्टी फार्म के लिये शेड बनवाने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिये। गौठान में प्रतिदिन आने वाले पशु व खरीदे जा रहे गोबर की मात्रा की भी उन्होंने जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौठान समिति के अध्यक्ष से कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी व खाद विक्रय को सेल्फ सस्टेसिंग बनाना है। उन्होंने उन्होंने गौठान में आने वाली पशुओं के लिये हरे व सूखे चारे की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिये कहा। पशुधन विभाग के अधिकारियों को भी नियमित अंतराल में पशुओं की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिये। जिससे पशुओं को कोई बीमारी हो तो समय पर उसका इलाज किया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोड़ासिया में ही उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का भी अवलोकन किया है। वहां 4 एकड़ क्षेत्र में 6 महिला स्व-सहायता समूह की महिलायें आलू, टमाटर व फूलों की खेती कर रही है। पानी की समुचित व्यवस्था न होने की बात महिला समूह की महिलाओं ने बताने पर कलेक्टर श्री सिंह ने मनरेगा से डबरी व कुंआ बनवाने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को स्प्रिंकलर भी उपलब्ध करवाने के लिये कहा। कोड़ासिया गौठान में महिला समूहों और गौठान समिति के द्वारा किये जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहनाकी। इस दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने विदेशी आयातित पटाखों के अवैध कब्जे, बिक्री एवं वितरण पर रोक लगाये जाने के दिये निर्देश
पटाखे फोडऩे एवं बिक्री के संंबंध में गाईड लाईन जारी
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने विदेशी आयातित पटाखों के अवैधानिक क्रय एवं विक्रय पर रोक लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, समस्त एसडीएम, आयुक्त, तहसीलदार, जिला एवं जनपद सीईआ तथा समस्त मुख्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने पटाखों के विक्रय के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में जारी गाईड लाईन एवं भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
दीपावली और दूसरे त्यौहारों के अवसर पर पटाखे फोडऩे के लिये रात 8 बजे से 10 बजे की समय-सीमा निर्धारित की गई है। क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर पटाखे फोडऩे के लिये रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे की समय-सीमा निर्धारित की गई है। सभी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उनके राज्य के शहरों में 14 दिन अर्थात दीपावली के 7 दिन पूर्व एवं 7 दिन बाद मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये है। मॉनिटरिंग के दौरान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एम्बिएंट एयर क्वालिटी क्राईटेरिया वेल्यू में निर्धारित रेग्यूलेटरी पैरा मीटर्स के अतिरिक्त एल्यूमिनियम, बेरीयम एवं आयरन की मॉनिटरिंग भी करेंगे। कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखें बनाने एवं बेचने की अनुमति प्रदान की गई है। कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाईसेंस्ड टे्रडर्स द्वारा की जा सकेगी। केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिये बाजार में बेचा जा सकेगा जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के संबंध में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता फैलाई जाये। राज्य सरकार कम्यूनिटी फायर क्रेकिंग को बढ़ावा दे एवं इसके लिये निर्धारित स्थल का चयन एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाये एवं आम जनता को इसकी जानकारी दीपावली के एक सप्ताह पूर्व आवश्यक रूप से प्रदान की जाये। निर्धारित समय अवधि के भीतर ही पटाखें फोड़े जायें यह सुनिश्चित कराने का दायित्व संंबंधित थाना प्रभारियों को दिया गया है। इसका उल्लंघन होने की स्थिति में वे व्यक्तिगत रूप से दोषी माने जायेंगे। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाईसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये है जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाईन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाईटों जैसे-फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखां की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
आबकारी विभाग ने किया 23.63 लीटर अवैध शराब जप्त
आरोपी रिमाण्ड पर जेल दाखिल
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा पर विभाग ने सघन गश्त कर उडि़सा की शराब जप्त की है।
रायगढ़ शहर में उडि़सा राज्य से तस्करी कर शराब बेचने की सूचना मुखबिर से मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल टीम के साथ दबिश दी। रायगढ़ निवासी अनमोल गुप्ता के घर से उडि़सा की अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें जप्त की गई। कुल 23.63 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत 14000 रूपये बताई गई है। आबकारी एक्ट धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रायगढ़ से रिमाण्ड पर जिला जेल दाखिल किया गया। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध शराब बनाने, रखने, बेचने या तस्करी में कड़ी सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती के लिये 19 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 7 नवम्बर 2020/ एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 3 सहायिका एवं खरसिया क्षेत्र अंतर्गत एक आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका 19 नवम्बर 2020 शाम 5.30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय खरसिया जिला-रायगढ़ में सीधे जाकर आवेदन जमा कर सकते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीकोट-1, छोटे जामपाली, टायंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद, आंगनबाड़ी केन्द्र तिउर-1, कुनकुनी-1, मदनपुर विनोबानगर एवं शहरी क्षेत्र में हरिजन मुहल्ला वार्ड क्रमांक 4 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित परिशिष्ट एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने संबंधी सूचना परियोजना कार्यालय खरसिया, जनपद पंचायत खरसिया/ नगरपालिका कार्यालय खरसिया संबंधित ग्राम पंचायत/वार्ड एवं संबंधित ग्राम के आंगनबाड़ी भवन में चस्पा किया गया है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। इस संंबंध में विस्तृत जानकारी के लिये एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।