सारंगढ ।
सारंगढ नगर पालिका परिषद की विगत दिनो महीनो बाद बैठक संपन्न हुयी जिसमे उक्त समान्य सभा की बैठक मे रखे गए एजेंडो के साथ ही पार्षदो की सहमति से कई अन्य विषयो पर चर्चा करते हुए शहर सरकार की कमेटी के द्वारा सर्वसम्मति से सभी विषयो को नगर हित मे अनुमोदित किया गया साथ हीबैठक मे निर्धारित विषय सूची के अलावे आज की बैठक मे पार्षद निर्मला मनोज जायसवाल के द्वारा नगर के वार्डो मे ( आशा) मितानीन कार्यकर्ताओ की नियुक्ति की चर्चा के साथ ही पार्षद सरिता राजेश यादव के द्वारा श्र्धांदजली योजना अंतर्गत व्यवस्थथा को पूर्ववत रखते हुए मृतक के वारिसानो को त्तकाल लाभ दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे परिषद के द्वारा पारित करते हुए अध्यक्ष के द्वारा इस संदर्भ मे शासन को पत्र लिखा गया अलावे इसके आज की बैठक मे शहर सरकार के प्रतिनिधियो ने यहां शहर की स्ट्रीट लाईटो की ठप्प ब्यवस्था पर चर्चा छेड़ा जिसके प्रतिउत्तर मे अध्यक्ष अमित अग्रवाल व मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि स्ट्रीट लाईट की ब्यवस्था राज्य सरकार के नगरीय निकाय विभाग के संबंधीत ठेकेदार के यहां नही पहुंचने के कारण ठप्प है और लोगो को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है उक्त द्वय जिम्मेदार पर्सन ने पार्षदो को आश्वस्त किया कि शहर मे स्ट्रीट लाईट की ब्यवस्था सुधारने कोई न कोई कारगर कदम शीघ्र उठायेंगे।वही चर्चाओ के बीच शहर मे स्वास्थ विभाग के कार्यक्रमो की जानकारी के साथ ही पार्षदो के द्वारा सब इंजीनियर तारकेश्वर नायक को शहर के वार्डो में पेंडिंग पड़े विकास कार्यो को आगामी एक माह मे पूर्ण करने निर्देशित किया। बैठक के आखरी दौर मे परिषद के एल्डरमेन स्व.पवन केजरीवाल को उनके असामयिक निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।आज शहर सरकार की बैठक मे अध्यक्ष अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष सत्येन्द्र बरगाह निर्मला मनोज जायसवाल सरिता राजेश यादव सम्मेलाल कुर्रे रामनाथ सिदार सोनी अजय बंजारे उद्धव निराला सोना यादव एल्डरमेन गण नूतन थवाईत शुभम बाजपेई बबलू बहिदार एवं विधायक प्रतिनिधी पवन पप्पू अग्रवाल सी.एम.ओ.संजय सिंह सब इंजीनियर तारकेश्वर नायक,परिषद लिपिक चूड़ामणी सहित नगरपालिका कार्यालय के विभाग प्रमुख गण मौजूद रहे ।