फाइनेंस कं.के मकडजाल मे फँसे बोरिदा के परिवार को मुखिया के मरने के बाद भी किया जा रहा परेशान

पीडित परिवार

सारंगढ।(राजेश यादव सारंगढ़)   सारंगढ नगर के साथ ही पूरे जिले मे इन दिनो प्राईवेट बैंक सह महिलाओं के ग्रुप बनाकर आसान किश्तो का झाँसा देकर लोन देने वाली कंपनियो की एक बाढ सी आ गई है जिसमे नगर के साथ ही क्षेत्र के गरीब व मध्यम वर्ग के साथ ही मजदूर लोग उक्त तथाकथित  फाईनेस कंपनियो के चक्कर मे तात्कालीन जरूरत के हिसाब से लोन व सस्ती ब्याज दर के चक्कर मे उक्त कंपनियो से लोन उठा रही है जबकि वास्तविकता उक्त कंपनियो के द्वारा संबधित लोन लेने वालो से कोशो दूर है । इसी कडी मे  आज सारंगढ मे               …्दस दिन पहले हि हुई लोन लेने वाले व्यक्ति कि मृत्यु और फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी मृतक के घर जाकर किश्त के लिए कर रही परेशान रही है। 


– सारंगढ में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट कम्पनी महिलाओं के ग्रुप या दम्पति जोड़े को लोन मुहैय्या कराती है। लेकिन ये कम्पनी लोन के नाम पर गरीबो को परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ रही। आपको बता दें कि बोरीदा निवासी सेतराम चौहान मृतक के नाम पर लोन लिया था मृतक सेतराम चौहान फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी की लोन चुकाने के लिए रायगढ़ के किसी प्लांट कम्पनी में काम करना शुरू किया जिससे कम्पनी के अंदर कार्य करते समय दुर्घटना में लोन लेने वाले व्यक्ति सेतराम की मौत हो गयी जिससे उसके परिवार वालों कि स्थिति बिगड़ती गयी घर का सहारा घर का मुखिया तो चला गया लेकिन फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस सारंगढ ब्रांच वाले उनके परिवार को आए दिन परेशान कर रहे। जबकि मृतक कि पत्नि ने बताया कि कंपनी के अनुसार कम्पनी में लोन लेने वाले मुखिया की मृत्यु हो जाने से जितना जमा किया हुआ क़िस्त है वह वापस और बचा हुआ क़िस्त माफ किया जाता है ऐसा बताया गया है। लेकिन फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के ब्रांच मैनेजर शिव चौरसिया के द्वारा उनके अधीन काम कर रहे कर्मचारी ओमेश्वरी यादव को बोरीदा मृतक के घर भेजकर बार-बार परेशान करने का काम किया जा रहा। मृतक परिवार के सदस्यों से बार-बार जाकर किस्तों की मांग कर रहे है जिससे घर के लोगो ने तंग आकर एक क़िस्त जमा भी कर दिया। जब इस सम्बंध में ब्रांच मैनेजर शिव चौरसिया से बात किया गया तो ये सबकी जानकारी नही होना बताया है,जबकि ऑफिस से फील्ड निकलने के पहले स्टाफ के द्वारा इवेंट की जानकारी रजिस्टर में प्रतिदिन भरा जाता है। और रजिस्टर ब्रांच मैनेजर के समक्ष रहता है। अब देखना लाजिमी होगा कि ब्रांच मैनेजर उस कर्मचारी के ऊपर क्या कार्यवाही करते है या फ़्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी ब्रांच मैनेजर पर क्या कार्यवाही करती है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855