सारंगढ़ नगर के व्हाट्सएप ग्रुप पानी पानी पा ला गी के एडमिन बिट्टू गुप्ता द्वारा बहुत ही एक सराहनीय पहल किया जा रहा है जो नगर एवं अंचल वासियों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
यह एक बहुत बड़ी विडंबना है की सारंगढ नगर में एंबुलेंस की कमी है यहां एंबुलेंस के नाम पर केवल एक 108 वाहन है ।जहां इस भयानक वैश्विक महामारी कोरोना काल मे सारंगढ़ एवं अंचल के लोगों को एम्बुलेंस की कमी से जूझना पड़ रहा है ।सही समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही होने पर लोगों की जानें जा रही है।सारंगढ़ जैसे एवं सारंगढ़ अंचल जैसे इतने बड़े क्षेत्र मे एक एम्बुलेंस का नही होना वो भी इस भयंकर एवं विकराल कोरोना काल मे सारंगढ़ एवं सारंगढ़ अंचल का दुर्भाग्य है।
ऐसे मे श्री राधाकृष्ण अस्पताल के डा बसंत साहू के पहल पर सारंगढ़ के वाट्सएप ग्रूप के एडमिन बिट्टू गुप्ता द्वारा एम्बुलेंस खरीदने की जन सहयोग की अपील पर नगर के लोग उत्साहित होकर सहयोग राशि दे रहे हैं।निश्चित ही बहुत जल्द नगर मे एक एम्बुलेंस होगा।पान पालागी ग्रूप के एडमिन बिट्टू गुप्ता के इस प्रयास की सर्वत्र प्रसंसा की जा रही है।