रायगढ़ जिले की खबरें—-by ramkishor dubey


कंटेनमेंट क्षेत्र की नियमित जांच व निरीक्षण के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ नगर निगम के शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण पाये जाने पर समय-समय पर कंटेनमेंट घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान में सक्रिय कंटेनमेंट क्षेत्र की नियमित जांच व निरीक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
वार्ड क्रमांक 1 से 6 में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, वार्ड क्रमांक 7 से 12 में संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, वार्ड क्रमांक 13 से 18 में डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोम, वार्ड क्रमांक 19 से 24 में डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे, वार्ड क्रमांक 25 से 30 में नायब तहसीलदार श्री विक्रांत सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 31 से 36 में नायब तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र कुमार राज, वार्ड क्रमांक 37 से 42 में नायब तहसीलदार श्रीमती रूचिका अग्रवाल तथा वार्ड क्रमांक 43 से 48 में नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
समस्त अधिकारी कंटेनमेंट जोन की वस्तुस्थिति जैसे कंटेनमेंट जोन में बेरीकेटिंग किया गया है अथवा नहीं, कंटेनमेंट क्षेत्र में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है अथवा नहीं, संंबंधितों को खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो रही है अथवा नहीं तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में नियमों का पालन नहीं हो रहा है या नहीं के बारे में कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे।

पानी में डूबने एवं आग में जलने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु
वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ अनुविभाग घरघोड़ा अंतर्गत 2 लोगों की पानी में डूबने से एवं दो लोगों की आग में जलने से मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन एवं एसडीएम घरघोड़ा के प्रकरण पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-गोढ़ी तहसील तमनार के महेशराम सिदार की 3 अक्टूबर 2019 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र दर्शन सिंह को 4 लाख रुपये, ग्राम-बालजोर तहसील तमनार की कलावती सिदार की 14 अप्र्रैल 2019 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति मायाराम सिदार को 4 लाख रुपये, निवासी-जांजगीर तहसील तमनार के साधूराम किसान की 24 जून 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र गजपति किसान को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-तराईमाल तहसील तमनार की सावित्री धनवार की 31 जनवरी 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति आनंदराम धनवार को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।


शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग से बच्चों में सीखने के नए अवसर उपलब्ध होंगे
‘तकनीकी किस प्रकार हमारा भविष्य बदल रहा है ‘   विषय पर वेबिनार
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ मंजिलें क्या हैं, रास्ते क्या हैं। अगर हौसला हो तो ये फासले क्या हैं। एक अच्छा शिक्षक पढ़ाता है, एक श्रेष्ठ शिक्षक व्याख्या करता है और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रेरित करता है। शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग से बच्चों में सीखने के नए अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही मल्टी-टास्किंग पीढ़ी का निर्माण होगा। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) छत्तीसगढ़ राज्य के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर श्री ए.के.सोमशेखर ने इस आशय के विचार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में पढ़ई तुहंर दुआर के तहत ‘तकनीकी किस प्रकार हमारे भविष्य को बदल रहा है ‘ विषय पर आयोजित वेबिनार में व्यक्त किए।
श्री सोमशेखर ने कहा कि भविष्य में खुद को स्थापित करने के लिए बहुत सी बातें सीखना जरुरी है और सीखने के लिए प्रेरणा केवल मानव ही दे सकता है। उन्होंने उदीयमान तकनीक और उसके प्रभाव पर बात करते हुए, तकनीकी प्रयोग के लिए जरूरी अभी के ऑथेन्टकैशन और भावी ऑथेन्टकैशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी प्रयोग के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य के परिदृश्य पर विस्तार से जानकारी देते हुए बिगडाटा, डाटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निग के बारे में उदाहरण देते हुए समझाया। श्री सोमशेखर ने आगे बताया कि किस प्रकार वर्चुअल रियालिटी और आँगमेंटेंड रियालिटी आने वाले समय में हमारे जीवन के लिए उपयोगी साबित होने वाला है, जब स्वास्थ्य सेवा में रोगों के पूर्वानुमान, निदान में मशीन की भूमिका 90 प्रतिशत तक हो सकती है और नैनो कण रोग की पहचान और उपचार में सहायक सिद्ध होगें।
श्री सोमशेखर ने भविष्य की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट किया जैसे-कौशलों में पारंगत होना, अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में ज्ञान का विस्तार, सृजनात्मक कौशल से युक्त होना, टीम वर्क की कुशलता और स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों, शिक्षक और समाज के सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सहायक प्राध्यापक श्री सुशील राठौर ने किया। उन्होंने पढ़ई तुहंर दुआर के माध्यम से आँनलाइन कक्षाओं में शामिल शिक्षकों और बच्चों की संक्षिप्त जानकारी दी।

ग्राम कया के पंचायत सचिव बिसीकेशन बरिहा निलंबित
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत कया के पंचायत सचिव श्री बिसीकेशन बरिहा को ग्राम पंचायत कया में एक माह से बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण जवाब प्रस्तुत करने हेतु स्पष्टीकरण दिया गया था, लेकिन उनका जवाब समाधानकारण नहीं पाये जाने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री बिसीकेशन बरिहा को जनपद पंचायत घरघोड़ा में अटैच किया गया है तथा इस अवधि में उसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

देखन में छोटे लगें, असर करें गंभीर
 कोरोना से बचने छोटे-छोटे उपाय कारगर
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ कोरोना के प्रकोप से अपने आप को बचाने के लिए फिलहाल छोटे-छोटे उपाय करने होंगे। ये उपाय कारगर साबित हुए हैं और इन्हे अपना कर हम इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं।
घर से निकलते समय जैसे हम और आप चेक करते हैं कि मोबाइल रखा है कि नही और नही होने पर वापस आकर फोन लेकर जाते हैं। वैसा ही अब मास्क के साथ करना होगा। परिवार के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि जो भी घर से बाहर जाए उसे मास्क की याद दिलाएं और सही तरीके से मुंह और नाक को ढंक कर पहनने को कहे। गले में मास्क लटकाने से जुर्माने से बच सकते है, लेकिन कोरोना से नहीं। कुछ समय तक मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा और इससे  दोस्ती रखेंगे तो अच्छे दोस्त की तरह हम सबको यह बचाएगा भी।
कपड़े के मास्क को हर बार उपयोग करने के बाद साबुन और एंटीसेप्टिक घोल से धोना जरूरी है। सर्जिकल मास्क एक बार ही पहना जाता है। इसे सही तरीके से डिस्पोज करना भी आवश्यक है। हाथ साबुन, सेनेटाइजर से धोते रहें। मास्क पहनने के बाद मुंह, नाक को बार-बार न छुएं। दरवाजे आदि खोलते समय उल्टे हाथ का अधिक प्रयोग करेें जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।


कोरोना की जांच के वक्त सही जानकारी दें, जागरूक नागरिक बनें
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ कोरोना की जांच कराते समय जो फार्म भरते हैं उसमें यदि सही जानकारी देंगे तो रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी और इलाज भी जल्द प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मुश्किल दौर में सभी का जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। सर्दी, बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच केन्द्र जाकर जांच कराएं लेकिन फार्म भरते समय सावधानी बरतें कि नाम की स्पेलिंग, मोबाइल नंबर और पता सही हो। जांच का परिणाम आने के बाद मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जाता है और पाजिटिव मिलने पर घर के पते पर जाकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम होम आइसोलेशन, यदि करना हो, की स्थिति भी देखती है। इसलिए यह सब जानकारी सही होना आवश्यक होता है।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 855