भाजपा शासनकाल मे किसान, जवान,संविधान असुरक्षित -जरिता

किसान जवान संविधान तीनों असुरक्षित – जरिता

सारंगढ़ । नगर के विश्रामगृह में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैथफ्लांग के द्वारा प्रेस वार्ता आहूत की गई । जिसमें लगभग 40 पत्रकार उपस्थित रहे । जरिता लैथफ्लांग ने पत्रकारों को बताया कि – राजधानी में 7 जुलाई को होने वाली किसान, जवान , संविधान सभा की तैयारी को लेकर हमने पूरी ताकत झोंक दी है । जिला सारंगढ़ से लगभग 2000 कांग्रेसी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में होने वाली किसान , जवान , संविधान सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे । जो पूरे प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगी । सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री के वेणु गोपाल संबोधित करेंगे । जरिता ने कहां कि -प्रदेश में युक्ति युक्त करण के नाम पर स्कूलों को बंद किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में पाठशाला कम और मधुशाला अधिक खुल रहे हैं । किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है लोग डीएपी और यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं । सरकारी रेट से चार सौ गुना अधिक मैं डीएपी खरीदने के लिए किसान मजबूर है । भाजपा की कथनी और करनी दोनों में जमीन आसमान का अंतर है उन्होंने कहा था कि किसानों को दोहरा लाभ पहुंचाएंगे और यहां किसानों को लाभ पहुंचाने के बजाय उनका खुलकर शोषण किया जा रहा है । मंत्रि पुत्र किसानों को अपनी गाड़ी के टायर में रौंद रहा है । बेरोजगार जवानों के साथ प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर छलावा किया जा रहा है । संविधान की मूल आत्मा को चोट पहुंचाते हुए धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है । जिसके रक्षा के लिए, जनजागरण के लिए सभा 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित हो रही है । जिसमें हमारे नेता खड़गे का आगमन हो रहा है । उक्त प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन , विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार , पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर , जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, संजय दुबे, शुभम बाजपेई , गोल्डी नायक , अभिषेक शर्मा के साथ ही साथ सैकड़ो कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ram Kishore Dubey
Ram Kishore Dubey

समाचार एवं विग्यापन के लिए संपर्क करें
वाट्सअप नं 9302496135

Articles: 896